scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीति'BJP, RSS को परिवार की समझ नहीं', राहुल ने कहा- वायनाड के लोग जिस भी विचारधारा के हों, सब मेरे हैं

‘BJP, RSS को परिवार की समझ नहीं’, राहुल ने कहा- वायनाड के लोग जिस भी विचारधारा के हों, सब मेरे हैं

कांग्रेस नेता ने रविवार को केरल के अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड में डॉ. अंबेडकर डिस्ट्रिक्ट मेमोरियल कैंसर सेंटर का उद्घाटन के दौरान कहा मैं सांसद फंड से इसके लिए से 50 लाख रुपये देकर खुश हूं. 

Text Size:

वायनाड (केरल) : कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी ने रविवार वायनाड में भाजपा और आरएसएस को निशाने पर लिया. उन्होंने वायनाड के लोगों से परिवार का रिश्ता बताते हुए कहा कि बीजेपी, आरएसस को पता नहीं कि परिवार क्या होता है. हमारा आपसे परिवार का रिश्ता है. जब मैं संसद से डिस्क्वालिफाइड किया गया तो पूरे वायनाड में मेरा समर्थन किया.

कांग्रेस नेता ने रविवार को केरल के अपनी संसदीय क्षेत्र वायनाड में डॉ. अंबेडकर डिस्ट्रिक्ट मेमोरियल कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा मैं सांसद फंड से इसके लिए से 50 लाख रुपये देकर खुश हूं.

राहुल गांधी ने कहा, “मुझे वायनाड आने पर बहुत खुशी होती है. मेरा वायनाड के लोगों के साथ जुड़ाव है, चाहे वे किसी भी राजनीतक दल से हों. वास्तव में, हमारे बीच वैचारिक मतभेद हैं. लेकिन जब मैं डिस्क्वालीफाइड किया गया तो पूरे वायनाड ने मेरा समर्थन किया. मैं मानता हूं कि पूरा वायनाड क्षेत्र मेरा एक परिवार है.”

कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैं यहां आकर और पावर प्लांट का उद्घाटन कर बहुत खुश हूमं. मुझे उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिकल लाइन से अस्पताल को मदद मिलेगी. मैं एमपी फंड से 50 लाख रुपये देकर खुश हूं. इस अस्पताल को अच्छे काम के लिए डॉक्टरों से 5 करोड़ रुपये मिलेंगे.”

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यह अस्पताल 1994 में शुरू हुआ और 2013 में अपग्रेड हुआ और यह देश में कुछ कैंसर सुविधाओं में से एक है.”

राहुल गांधी संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे हैं. ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को रोक लगाने के बाद पिछले हफ्ते उन्हें वायनाड के सांसद के रूप में फिर से बहाल किया गया है.

कांग्रेस सांसद दो दिन के दौरे पर हैं, वह शनिवार को कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचे हैं, अपनी यात्रा की शुरुआत उधगमंडलम (ऊटी) जाकर की.

लोकसभा सांसद के रूप में बहाल होने के बाद, पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को बीजेपी पर हमला बोला, कहा कि अगर उन्हें वायनाड के लोगों से अलग करने की कोशिश की गई तो उनके रिश्ते यहां के लोगों से और मजबूत होंगे.

उन्होंने कहा, “बीजेपी और आरएसस नहीं समझते हैं कि एक परिवार क्या होता है. वे यह नहीं समझते हैं कि जितना वे लोग आप और मुझे अलग करने की कोशिश करेंगे, हम उतना और करीब आएंगे. वे सोचते हैं कि अगर राहुल गांधी को डिस्क्वालीफाइड करके, उनका वायनाड से रिश्ता तोड़ देंगे. अगर आप (भाजपा) राहुल गांधी को डिस्क्वालीफाई करोगे, तो वायनाड के साथ उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा.”

आदिवासियों को बताया इस देश का मूल मालिक

राहुल गांधी ने इस दौरान आदिवासियों को लेकर पर भी बात की और बीजेपी व आरएसएस द्वारा उन्हें वनवासी कहे जाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि “वनवासी” शब्द भारत के मूल स्वामी के रूप में आपकी स्थिति को नकारता है और आपको जंगल तक सीमित कर देता है. इस शब्द के पीछे की अवधारणा यह है कि आपका संबंध जंगल से है और इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए. यह धारणा हमारे लिए अस्वीकार्य है.

यह शब्द आपके इतिहास के विकृत करने वाला है.

गांधी ने कहा कि आदिवासी इस देश के मूल मालिक हैं और उन्हें भूमि और जंगलों का अधिकार दिया जाना चाहिए, और उन्हें अपनी आकांक्षाओं और प्रयासों को आगे बढ़ाने की स्वतंत्रता दी जानी चाहिए.

यूरोप कई देशों की यात्रा पर जाएंगे राहुल : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सांसद यूरोप के दौरे पर जाएंगे, जहां वह सितंबर के दूसरे सप्ताह से तीन देशों बेल्जियम, नॉर्वे, और फ्रांस जाएंगे, जहां वह यूरोपीय संघ के सांसदों, भारतीय प्रवासियों और यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ मुलाकात करेंंगे.


यह भी पढे़ं : ‘मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा’, नूंह हिंसा में अपने प्रियजनों को खोने वालों ने याद किया उनके आखरी शब्द


 

share & View comments