नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्ष के नेताओं ने 15 अगस्त पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए भाषण पर निशाना साधा है. पीएम के अगली बार फिर से लाल किले से तिरंगा फहराने के बयान पर खरगे ने कहा कि वह अगली बार तिरंगा अपने घर पर फहराएंगे. इसके अलावा बाकी विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता दिवस पर राजनीतिक बयान देने को लेकर कोसा है.
पीएम मोदी के “अगले 15 अगस्त को लाल किले से देश की उपलब्धियों को लेकर आपके सामने उपस्थित होऊंगा” के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “वह अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, लेकिन वह इसे अपने घर पर फहराएंगे.”
लोकतंत्र और संविधान हमारे देश की आत्मा है।
इस स्वतंत्रता दिवस पर हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिए, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता कायम रखेंगे।
: स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/hqyBsXlD1p
— Congress (@INCIndia) August 15, 2023
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में खरगे ने कहा, “लोकतंत्र और संविधान हमारे देश की आत्मा है. इस स्वतंत्रता दिवस पर हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिए, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता कायम रखेंगे.”
उन्होंने कहा, “अंग्रेजी सरकार ने भारत की स्थिति ऐसी कर दी थी कि यहां सुई भी नहीं बनती थी. तब पंडित नेहरू जी ने यहां बड़े-बड़े उद्योग खुलवाए, स्टील प्लांट लगवाए और डैम बनवाए. IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थानों की शुरुआत हुई. स्पेस रिसर्च और एटमिक एनर्जी रिसर्च की नींव रखी गई.”
मोदी के दोबारा सत्ता में लौटने के पत्रकारों के सवाल पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “देश को लोगों ने 2024 के चुनाव को लेकर फैसला कर लिया है, वही तय करेंगे कि कौन आ रहा है कौन नहीं. 2024… का इंतजार करें.”
सुप्रिया सुले ने पीएम के परिवारवाद वाले बयान पर उठाया सवाल
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वह (पीएम मोदी) भ्रष्टाचार, वंशवाद पर बोले लेकिन वंशवाद सभी पार्टी का हिस्सा है. मुझे याद है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में बयान दिया था, जहां उन्होंने कहा था कि अगर आप किसी पर उंगली उठाते हैं तो तीन उंगलियां आपकी तरफ खुद उठती हैं”
उन्होंने पत्रकारों के मणिपुर मुद्दे को लेकर पूछे सवाल पर कहा, “मणिपुर को प्यार, ख्याल रखने, करुणा और सहानुभूति की जरूरत है…”
कांग्रेस ने बयान जारी कर पीएम के 9 साल को ठहराया बेकार
कांग्रेस नेता और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने पीएम मोदी के भाषण को लेकर पार्टी का आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी की विफलताओं को दुर्नीति (खराब नीतियां), अन्याय (इनजस्टिस) और बदनीयत (बुरी मंशा) के अंतर्गत वर्गीकृत किया जा सकता है. बयानबाजी और दिखावा अब इस सच्चाई को छिपा नहीं सकता, जो अब पूरे देश के सामने साफ है.”
PM Modi’s failures in the last 9 years can be categorised under durniti (bad policies), anyay (injustice) and badniyat (ill intention). Rhetoric and bluster can no longer cover up this truth which is now evident to the entire country. Our statement on his Independence Day speech. pic.twitter.com/Kgj5WMqtkT
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 15, 2023
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर परिवारवाद को लेकर दिए भाषण पर कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि अगर एक नेता या प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय दिवस और राजनीतिक कार्यक्रम के बीच का फर्क पता नहीं हैं…”
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम के भाषण को लेकर कहा, “पीएम अपने भाषण में राजनीति को लेकर आए, इस दिन ऐसा करना उचित नहीं है. लोग पीएम मोदी से रोजगार के अवसरों, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, किसानों की आमदनी दोगुनी करने पर बोलने की उम्मीद कर रहे थे…हमने उन्हें भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हुए सुना…लोग देख रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान ख़तरे में है और महंगाई व बेरोज़गारी है…”
बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की
वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ की है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “2014 से पहले भी कांग्रेस का यही हाल था लेकिन हम बहुमत के साथा सत्ता में लौटे. उन्होंने ठीक यही बात 2019 में कही थी, लेकिन पीएम मोदी दोबारा बहुमत के साथ लौटे…जिनको कांग्रेस ‘राक्षस’ कहती है, उस एक गरीब परिवार के बेटे को देश की जनता ने प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाया है. जनता एक बार फिर ‘घमंडिया’ गठबंधन का घमंड तोड़ देगी..”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “पीएम ने विकास के मामले में भारत को दुनिया में शीर्ष पर ले जाने का आह्वान किया है. हम सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था हैं. अभी हम 5वें स्थान पर हैं और हमें तीसरे नंबर पर पहुंचना है. इसलिए हम कड़ी मेहनत करके गांव, गरीब, मजदूर और किसान के कल्याण के माध्यम से आगे बढ़ेंगे. हम देश को दुनिया का सुपरपावर बनाने के लिए सारे काम करेंगे. यह संकल्प आज हमें लेना चाहिए. यही सही मायने में सबसे उपयुक्त होगा.”
केंद्रीय कानून न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “पीएम मोदी ने आज के भाषण से एक विकसित भारत का रोडमैप पेश किया. उनका भाषण पूरी तरह देश के लोगों की उम्मीद और अकांक्षाओं को लेकर था.”
यह भी पढ़ें : नासिर-जुनैद की हत्या के महीनों बाद, पुलिस ने गोरक्षक मोनू मानेसर के ‘प्रत्यक्ष भागीदारी’ से किया इनकार