scorecardresearch
Thursday, 5 December, 2024
होमदेशनासिर-जुनैद की हत्या के महीनों बाद, पुलिस ने गोरक्षक मोनू मानेसर के 'प्रत्यक्ष भागीदारी' से किया इनकार

नासिर-जुनैद की हत्या के महीनों बाद, पुलिस ने गोरक्षक मोनू मानेसर के ‘प्रत्यक्ष भागीदारी’ से किया इनकार

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस अब हत्याओं में उनकी 'अप्रत्यक्ष भागीदारी' की जांच कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: गौरक्षकों द्वारा राजस्थान के दो लोगों को कथित तौर पर पीटने और जिंदा जलाने के छह महीने बाद, राजस्थान पुलिस ने दावा किया कि मामले का मुख्य संदिग्ध मोनू मानेसर हत्याओं में ‘सीधे तौर पर शामिल’ नहीं था.

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस अब इस साल फरवरी में जुनैद (35) और नासिर (25) की हत्याओं में मानेसर की ‘अप्रत्यक्ष भागीदारी’ की जांच कर रही है.

मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, “जो अपराधी घटनास्थल पर मौजूद थे और हत्या में शामिल थे. वह (मोनू मानेसर) उनमें से नहीं हैं.” “हमारी पुलिस टीम नूंह गई और हम हरियाणा पुलिस से मदद मांग रहे हैं. मुख्य मामला जुनैद और नासिर की हत्या का है. हालांकि, हम हत्याओं में उसकी अप्रत्यक्ष भूमिका की जांच कर रहे हैं.”

मिश्रा का बयान ऐसे समय में आया है जब हत्याओं को कथित तौर पर 31 जुलाई को हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह में हिंसा के कारणों में से एक के रूप में देखा गया था. अंततः पड़ोसी गुरुग्राम में फैली हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोग मारे गए.

गुरुग्राम के एक वकील और हिंदुत्व समूह विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य कुलभूषण भारद्वाज ने मिश्रा के बयान का स्वागत किया. मोनू मानेसर विहिप की युवा शाखा, बजरंग दल का सदस्य था.

उन्होंने कहा, ”हम शुरू से कह रहे हैं कि वह इस मामले में शामिल नहीं हैं. उन्हें बदनाम किया गया और हत्याओं में फंसाया गया.” उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “वह उस दिन एक होटल में ठहरे हुए थे. हम कहते रहे हैं कि पुलिस उसकी लोकेशन की जांच कर सकती है. वह मौके पर मौजूद नहीं थे.”

लेकिन जुनैद का परिवार डीजीपी के बयान को एक झटके के तौर पर देख रहा है.

जुनैद के भाई इस्माइल ने दिप्रिंट को बताया, “वह (मोनू मानेसर) हमारा हत्यारा है. उन्होंने लोगों को हिदायत दी है. सबूत पुलिस के पास हैं. दो शवों की खोज के बाद इस्माइल ने एफआईआर दर्ज कराई थी. यह कहना कि वह सीधे तौर पर शामिल नहीं है, बिल्कुल गलत है. उसने पूरी हत्या की साजिश रची है.”


यह भी पढ़ें: ‘मैंने बच्चों को वीडियो नहीं दिखाया’- ट्रेन गोलीबारी पीड़ित की पत्नी अब आधार को ढाल के रूप में दिखाती है


‘मजबूर’

इस साल फरवरी में, राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर का गौरक्षकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया और उन्हें मारने से पहले प्रताड़ित किया गया. उनके जले हुए शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में लोहारू के पास पाए गए थे. मोनू मानेसर, जिसे मोहित यादव के नाम से भी जाना जाता है, इस मामले के प्रमुख संदिग्धों में से एक था.

हत्याओं से हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह जिले में काफी गुस्सा था.

31 जुलाई को, नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक धार्मिक जुलूस झड़पों में समाप्त हो गया, जिसमें छह लोगों की जान चली गई. हिंसा से एक सप्ताह पहले, मानेसर, जो फरवरी से फरार है, ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर “भड़काऊ वीडियो” पोस्ट किए थे.

पिछले हफ्ते, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मानेसर को दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस को सहायता प्रदान करने का वादा किया था.

भारद्वाज की तरह, पलवल के एक गोरक्षक शैलेन्द्र ‘हिंदू’ ने कहा कि मानेसर निर्दोष है.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “डीजीपी का बयान सुनकर हम बहुत खुश हैं. सच्चाई कब तक छुपी रह सकती है? हत्या में मोनू मानेसर समेत गौ रक्षा दल का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है. मुझे पता है, अंत में, हम जीतेंगे.”

लेकिन इस्माइल ने कहा कि डीजीपी के बयान ने उनके परिवार को “असहाय” बना दिया है. इस्माइल ने दिप्रिंट को बताया, ”डीजीपी ने जो कहा है उसमें हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन हम जानते हैं कि मोनू मानेसर हत्याओं में शामिल है.”

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(संपादन: अलमिना खातून)


यह भी पढ़ें: ‘मैं जल्द ही घर वापस आऊंगा’, नूंह हिंसा में अपने प्रियजनों को खोने वालों ने याद किया उनके आखरी शब्द


 

share & View comments