scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'BJP की वॉशिंग मशीन फिर से चालू हो गई'- अजीत पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर बोले जयराम

‘BJP की वॉशिंग मशीन फिर से चालू हो गई’- अजीत पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर बोले जयराम

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया है, "महाराष्ट्र को बीजेपी के चंगुल से निकालने के लिए कांग्रेस अपनी कोशिशें और तेज करेगी."

Text Size:

नई दिल्ली : एनसीपी नेता अजीत पवार के रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा, “बीजेपी की वाशिंग मशीन फिर से चालू हो गई है.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अजीत पवार रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए और राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

भाजपा पर जयराम का हमले में विपक्षी दलों के उन आरोपों की गूंज सुनाई देती है जिसमें वे कहते हैं कि जो भी भाजपा में शामिल होता है उसे क्लीन चिट मिल जाती है और उसे ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों से सभी तरह के आरोपों और जांच से छुटकारा मिल जाता है.

ट्विटर पर जयराम रमेश ने कहा, ‘साफतौर से बीजेपी की वाशिंग मशीन फिर से चालू हो गई है. महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में कई नए लोग शामिल हुए जिन पर ईडी, सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे और आयकर अधिकारी उनके पीछे लगे थे. अब उन सभी को क्लीन चिट मिल गई है.”

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है, “महाराष्ट्र को बीजेपी के चंगुल से निकालने के लिए कांग्रेस अपनी कोशिशें और तेज करेगी.”

एक नाटकीय घटनाक्रम में आज अजीत पवार ने 8 विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मिलने पहुंचे. इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता अजीत पवार ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार अब ‘ट्रिपल इंजन की हो गई है और यह बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ेगी.’

शरद पवार ने मोदी पर साधा निशाना

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने इसे डकैती करार दिया है और इसकी क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी को दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले कुछ लोग ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. हम पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, “दो दिन पहले पीएम ने एनसीपी के बारे में कहा था…उन्होंने अपने बयान में दो बातें कही थी कि एनसीपी एक समाप्त पार्टी है. उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया था. मैं खुश हूं कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली. इससे (एनडीए सरकार में शामिल होने) साफ है कि उनके सभी आरोप सच साबित हुए हैं. मैं उनका आभारी हूं.”

उन्होंने कहा कि मैं इसकी क्रेडिट पीएम मोदी को देना चाहता हूं. दो दिन पहले उन्होंने बयान दिया था, बयान के बाद कुछ लोगों ने असहज महसूस करना शुरू किया, उनमें से कुछ ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं.


यह भी पढे़ं : अजीत पवार के NDA में शामिल होने पर बोले शरद पवार- यह डकैती है, PM Modi का दो दिन पहले का बयान सच हुआ


share & View comments