scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजयराम रमेश ने GDP के आंकड़ों को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, बताया कैसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है

जयराम रमेश ने GDP के आंकड़ों को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, बताया कैसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रही है

कांग्रेस नेता ने कहा- मूल्य डिफ्लेटर का इस्तेमाल कर पूर्ण प्रतिशत अंक से वास्तविक संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. उपभोग वृद्धि काफी पीछे चल रही है. विनिर्माण में अभी तेजी नहीं आई है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को तिमाही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि को लेकर केंद्र पर तंज कसा है और ‘इसे निराश करने वाली जीडीपी ग्रोथ’ बताया है.

एक्स (पहले ट्विटर) पर रमेश ने कहा, “बढ़ती असमानता के साथ, यहां तक कि 6% की निराशाजनक जीडीपी वृद्धि से भी बड़ी संख्या लोगों की आय में इजाफा नहीं होगा.”

भारत में 2023-24 (अप्रैल-जून) की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.8 प्रतिशत रही

वास्तविक जीडीपी या स्थिर (2011-12) के 37.44 लाख करोड़ मुकाबले 2023-24 की पहली तिमाही में जीडीपी 40.37 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2022-23 में

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 2023-24 की पहली तिमाही में स्थिर (2011-12) कीमतों पर वास्तविक जीडीपी या जीडीपी 2022-23 की 37.44 लाख रुपये मुकाबले 40.37 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2022-23 की पहली तिमाही में 13.1 प्रतिशत की तुलना में 7.8 प्रतिशत वृद्धि को दिखाता है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश एक्स पर पोस्ट किया है, “कल शाम सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के तिमाही आंकड़े सामने आने और उन पर हमेशा की तरह ढोल पीटने के बाद, कड़वी सच्चाई यह है: 1. मूल्य डिफ्लेटर उपयोग करके पूर्ण प्रतिशत अंक से वास्तविक संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. 2. उपभोग वृद्धि काफी पीछे चल रही है, खासकर ग्रामीण भारत में. 3. आयात वृद्धि निर्यात में वृद्धि से अधिक है. जो भी दावे किए जा रहे हैं, उसके विपरीत विनिर्माण विकास में अभी भी तेजी नहीं आई है.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “मानसून की कमी का प्रभाव दूसरी तिमाही से दिखना शुरू हो जाएगा. वर्तमान रुझानों के अनुसार, वर्ष 2022-23 के लिए विकास दर 6% के आसपास रह सकती है.”

इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर जीडीपी संख्या पोस्ट करते हुए कहा था कि “भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल जगह बनाए हुए है.”

वित्त मंत्रालय ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “वास्तविक जीडीपी ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछली तिमाही की गति की निरंतरता को दर्शाता है.”

इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने गुरुवार को कहा कि भारत 7.8 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आगे बढ़ने की राह पर है. “एक और भी अधिक गौरवशाली भविष्य.”

एनएसई सीईओ ने ‘एक्स’ पर कहा, “आज शाम वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए गए हैं. जीडीपी विकास दर 7.8 फीसदी सामने आई है जो एक शानदार विकास दर है. इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.”


यह भी पढ़ें : घरेलू LPG के दाम घटाने के बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी ₹ 158 की कटौती 


 

share & View comments