नई दिल्ली : कांग्रेस ने महिलाओं को राजनीति में लाने की एक बड़ी पहल की है. पार्टी ने ‘इंदिरा गांधी फेलोशिप प्रोग्राम’ लांच किया है और उन महिलाओं से जुड़ने की अपील की है जो राजनीति में आना चाहती हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को महिलाओं से अपील की कि वे ‘इंदिरा फेलोशिप’ प्रोग्राम से जुड़ें, जिसे राजनीति में रुचि रखने वाली महिलाओं के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने लांच किया है. उन्होंने एक लिंक http://indirafellowship.in साझा किया है और इससे जुड़ने की अपील की है.
X (औपचारिक तौर पर जाना जाने वाले ट्विटर) पर राहुल गांधी ने लिखा, “भारत वास्तव में तभी सफल होगा जब महिलाओं को समाज में बराबरी मिलेगी. इंदिरा फेलोशिप प्रोग्राम महिलाओं को सशक्त करना चाहता है और राजनीति को बदलना चाहता है. उन्हें राजनीति में अपना सही स्थान लेना चाहिए और भारत की नियति को आकार देना चाहिए- आधी आबादी, पूरा हक!”
India will be truly successful only when women occupy equal space in our society.#IndiraFellowship seeks to empower women & transform politics.
They must take their rightful place in politics and shape India’s destiny – Aadhi Aabadi, Poora Haq!
Join https://t.co/nroEn7xt5X pic.twitter.com/Vjw4d7myTN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2023
कांग्रेस के हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, “आधी आबादी, पूरा हक. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है. क्या आप तैयार हैं?”
आधी आबादी, पूरा हक
राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है।
क्या आप तैयार हैं?
तो #IndiraFellowship के साथ जुड़ें। https://t.co/aKLOgqmrsU पर रजिस्टर करें। pic.twitter.com/tdAYgZ9cgK
— Congress (@INCIndia) August 14, 2023
आधिकारिक बयान के मुताबिक, इंदिरा फेलोशिप प्रोग्राम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में की गई एक पहल है, जिसका मकसद राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है.
9 महीने के प्रोग्राम में महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग
आधिकारिक बयान में कहा गया है, “लैंगिक समानता के लिए जरूरी है कि महिलाओं को फैसला लेने वाले पदों पर जगह मिले और इस फेलोशिप का मकसद उस बैरियर को तोड़ना है, जो महिलाओं को राजनीति में आने से रोकता है. चयनित प्रतिभागियों को अनुभवी राजनीतिक नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, नीति-निर्माण, जमीनी स्तर पर अभियान और नेतृत्व विकास पर प्रशिक्षण मॉड्यूल मिलेगा.”
बयान के मुताबिक, यह प्रोग्राम सितम्बर 2023 में लांच किया जाएगा. यह 9 महीने का प्रोग्राम होगा.
इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने ‘एक्स’ पर लिखा है, “#इंदिराफ़ेलोशिप आज की महिलाओं के लिए कल की परिवर्तनकारी बनाने का एक विजन है. यदि आपको भरोसा है कि आपमें नेता बनने की क्षमता है, तो अभी रजिस्टर करें! https://indirafellowship.in”.
आने वाले चुनावों में पार्टी की महिला मतदाताओं पर खास नजर
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी महिला मतदाताओं तक पहुंचने के लिए जोर लगा रही है. इस साल के शुरुआत में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं के खातों में पैसे भेजने का वादा किया था.
कर्नाटक में अपनी निर्णायक जीत के बाद, पार्टी की नजर अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों पर है, जो कि इस साल के आखिर में होना है.
जबलपुर में अपने संबोधन के दौरान, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, वाड्रा ने यह भी वादा किया कि महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी दिए जाएंगे.
भारत जोड़ो यात्रा में मिला था महिलाओं का बड़ा समर्थन
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को महिलाओं का बड़ा समर्थन देखने को मिला था. यह यात्रा 9 जनवरी को हरियाणा में पहुंची थी. इस दिन यह यात्रा महिला शक्ति को सम्मान और प्रोत्साहन के लिए उन्हें समर्पित की गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं राहुल गांधी के साथ चली थीं. इसके अलावा राहुल गांधी की इस यात्रा में पार्टी की महिला नेता भी शामिल थीं, जिनके लिए खास तरह के बस की व्यवस्था की गई थी. दक्षिण भारत यात्रा के दौरान महिलाओं को अक्सर राहुल को कुछ न कुछ उपहार देते हुए देखा गया था.
गौरतलब है कि यह यात्रा 7 सितम्बर को दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. गांधी की यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में समाप्त हुई थी. यह कुल 136 दिन चली, जिसमें राहुल गांधी के साथ तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने 3,570 किमी की यात्रा तय की.
यह भी पढ़ें : ‘मोदी, अमित शाह जिस स्कूल में पढ़े हैं उसे कांग्रेस ने बनाया था’, खरगे का BJP पर हमला