scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस का BJP अध्यक्ष नड्डा पर कर्नाटक मतदाताओं को 'धमकाने' का आरोप, जयराम बोले- ये 'लोकतंत्र पर हमला' है

कांग्रेस का BJP अध्यक्ष नड्डा पर कर्नाटक मतदाताओं को ‘धमकाने’ का आरोप, जयराम बोले- ये ‘लोकतंत्र पर हमला’ है

पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘यह लोकतंत्र पर स्पस्ष्ट रूप से हमला है और प्रदर्शित करता है कि भाजपा कर्नाटक के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करने की योजना बना रही है.’’

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा कर्नाटक में दिए गए एक भाषण का ‘वीडियो क्लिप’ ट्विटर पर साझा किया और उन पर मतदाताओं को ‘धमकाने’ का आरोप लगाते हुए उनकी टिप्पणियों को ‘‘लोकतंत्र पर हमला’’ बताया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए कर्नाटक में नड्डा की चुनावी रैली का एक वीडियो ट्वीट किया.

नड्डा को वीडियो में यह बोलते सुना जा सकता है, ‘‘कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे इसलिए मैं कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं. कर्नाटक में विकास जारी रहे, निरंतर चलता रहे, यह चुनाव का मुद्दा है. जो (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी का आशीर्वाद है उससे कहीं कर्नाटक वंचित ना हो जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जीताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है.’’

वीडियो को ‘टैग’ करते हुए रमेश ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भक्ति की भी सीमा होनी चाहिए नड्डा जी. कर्नाटक की जनता को धमकी क्यों दे रहे हैं, क्यों डरा रहे हैं? कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.’’

वहीं, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी एक वीडियो साझा कर भाजपा पर निशाना साधा.

कांग्रेस ने ट्वीट में कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजपा की भ्रष्ट 40 प्रतिशत (कमीशन) वाली सरकारी को वोट नहीं देने पर कर्नाटक के लोगों के संवैधानिक अधिकार रोक लेने की धमकी दी है.’’

पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘यह लोकतंत्र पर स्पस्ष्ट रूप से हमला है और प्रदर्शित करता है कि भाजपा कर्नाटक के लोगों के साथ कैसा व्यवहार करने की योजना बना रही है.’’

कांग्रेस ने कहा, ‘‘हम किसी राजा की प्रजा नहीं हैं, बल्कि संविधान द्वारा शासित एक संघीय देश के नागरिक हैं.’’

राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. मतगणना 13 मई को होगी.


यह भी पढ़ें: बीजेपी की कर्नाटक स्टार प्रचारक सूची से गायब हैं – तेजस्वी सूर्या, प्रताप सिम्हा और येदियुरप्पा के बेटे


share & View comments