नई दिल्ली: दो राज्यों के विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस की गुजरात में हार हुई है वहीं उसने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की है. कांग्रेस की ओर से हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जताए जाने के बीच वर्तमान भाजपा के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनादेश का सम्मान करने की बात कही है और कांग्रेस को अपना जल्द से जल्द मुख्यमंत्री चुनने को कहा है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटें जीत कर 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान है. मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द अपने मुख्यमंत्री का चयन करे, शपथ कराए और प्रदेश के विकास को गति दे.’
‘जो परिणाम आए हैं वो सभी के सामने हैं. सीटों में अंतर है, मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी इतने कम अंतर से जीती है.’
लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान है। मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द अपने मुख्यमंत्री का चयन करे, शपथ कराए और प्रदेश के विकास को गति दे: हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों पर राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताते हुए कहा है कि, ‘भाजपा पिछले 8-10 सालों से जिस तरह की राजनीति कर रही है, उससे किसी भी प्रकार की संभावन से इंकार नहीं किया जा सकता है.’ उन्होंने ये बात हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर कही,
उन्होंने कहा कि गुजरात की जो स्थिति है वो सभी को पता है. हिमाचल में परिवर्तन हुआ है और लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है. प्रियंका गांधी ने जो 10 गारंटी दी है उस पर जनता ने मुहर लगाई है.
#WATCH | I am not taking credit for it… In a democracy wins and losses happen. It's our ideological fight. We will correct the shortcomings and continue to fight: Congress President M Kharge when asked about the party's poor performance in #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Iv26qfIeps
— ANI (@ANI) December 8, 2022
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत को लेकर कहा कि वह इस जीत की क्रेडिट नहीं लेना चाहते. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. यह हमारी विचारधारात्मक लड़ाई थी. हम कमियों को दूर करेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि, ‘यह प्रदेश की जनता की जीत है. लोगों ने बदलाव के लिए और बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया है. हम एकजुट रहेंगे और हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं होगी. हमने पार्टी प्रमुख एम खड़गे से मुलाकात की और हमारे अगले कदम के बारे में चर्चा की.’
यह भी पढ़ें: गुजरात की आदिवासी बेल्ट में BJP की कोशिशें रंग लाईं, राहुल क्यों अपनी पकड़ नहीं बना पाए