scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिकांग्रेस को HP में हॉर्स ट्रेडिंग का डर- CM जयराम ठाकुर ने कहा, वह जल्द अपना मुख्यमंत्री चुने

कांग्रेस को HP में हॉर्स ट्रेडिंग का डर- CM जयराम ठाकुर ने कहा, वह जल्द अपना मुख्यमंत्री चुने

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटें जीत कर 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दो राज्यों के विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस की गुजरात में हार हुई है वहीं उसने हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल की है. कांग्रेस की ओर से हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जताए जाने के बीच वर्तमान भाजपा के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनादेश का सम्मान करने की बात कही है और कांग्रेस को अपना जल्द से जल्द मुख्यमंत्री चुनने को कहा है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटें जीत कर 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.

हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘लोकतंत्र में आए जनादेश का सम्मान है. मैं यही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस जल्द अपने मुख्यमंत्री का चयन करे, शपथ कराए और प्रदेश के विकास को गति दे.’

‘जो परिणाम आए हैं वो सभी के सामने हैं. सीटों में अंतर है, मगर 1% से भी कम वोट शेयर के अंतर से हम ये चुनाव हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी इतने कम अंतर से जीती है.’

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताते हुए कहा है कि, ‘भाजपा पिछले 8-10 सालों से जिस तरह की राजनीति कर रही है, उससे किसी भी प्रकार की संभावन से इंकार नहीं किया जा सकता है.’ उन्होंने ये बात हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर कही,

उन्होंने कहा कि गुजरात की जो स्थिति है वो सभी को पता है. हिमाचल में परिवर्तन हुआ है और लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली जीत है. प्रियंका गांधी ने जो 10 गारंटी दी है उस पर जनता ने मुहर लगाई है.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जीत को लेकर कहा कि वह इस जीत की क्रेडिट नहीं लेना चाहते. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. यह हमारी विचारधारात्मक लड़ाई थी. हम कमियों को दूर करेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे.

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि, ‘यह प्रदेश की जनता की जीत है. लोगों ने बदलाव के लिए और बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया है. हम एकजुट रहेंगे और हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं होगी. हमने पार्टी प्रमुख एम खड़गे से मुलाकात की और हमारे अगले कदम के बारे में चर्चा की.’


यह भी पढ़ें: गुजरात की आदिवासी बेल्ट में BJP की कोशिशें रंग लाईं, राहुल क्यों अपनी पकड़ नहीं बना पाए


 

share & View comments