scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिसोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, अमित शाह से मांगा इस्तीफा

सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार, अमित शाह से मांगा इस्तीफा

सोनिया गांंधी ने अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवीाल से पूछा कि वह पिछले रविवार से कहां थे और क्या कर रहे थे. दिल्ली सरकार से पूछा कि उनकी इंटेलीजेंस कहां थी, जब दंगा फैलने वाला था इसकी जानकारी उनकी इंटेलीजेंस देने में क्यों नाकाम रही?

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली हिंसा पर देरी से कार्रवाई करने को लेकर इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिल्ली में हो रही घोर हिंसा और जानमाल के नुकसान को देखते हुए कांग्रेस पार्टी चिंतित है और हालिया स्थिति को देखते हुए बैठक हुई है.’ सोनिया गांधी मीडिया से बातचीत के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रहीं.

उन्होंने न केवल अमित शाह से इस्तीफा मांगा बल्कि पूछा कि तीन दिन से दिल्ली में धधक रही थी तब कहां थे अमित शाह. उन्होंने पूरे दंगे के लिए भारतीय जनता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

वहीं सोनिया गांधी ने दिल्ली सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि वह पिछले रविवार से कहां थे और क्या कर रहे थे. दिल्ली सरकार से पूछा, ‘उनकी इंटेलीजेंस कहां थी, जब दंगा फैलने वाला था इसकी जानकारी उनकी इंटेलीजेंस देने में क्यों नाकाम रही?’

यही नहीं उन्होंने यह भी पूछा, ‘जब उत्तर पूर्वी दिल्ली के हालात इतने बेकाबू हो रहे थे तो सरकार चुप क्यों रही, सेंट्रल फोर्स क्यों नहीं बुलाई गई.’

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जिन इलाकों में दंगा हुआ है वहां पीस कमीटी बनाई जानी चाहिए. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह दिल्ली के अफेक्टेड एरिया में पहुंचे और लोगों में विश्वास पैदा करें.

सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि इस पूरी हिंसा के पीछे कांसपीरेसी है दिल्ली चुनाव के समय भी देश ने इसे देखा है. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के नेता भड़काऊ भाषण देकर दंगा फैलाया है. पिछले दिनों एक भाजपा के नेता ने दिल्ली पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह दिन में अगर कुछ नहीं करती है तो बाद में कुछ नहीं कहना और महज 2 दिन बीतने के बाद दिल्ली जल रही है. पिछले तीन दिन में दिल्ली में 20 से अधिक जाने गई हैं जिसमें दिल्ली पुलिसि का जवान भी शामिल है. आज की हिंसा के लिए भाजपा की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है जिन्होंने हिंसा में अपने प्रियजनों को खो दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीडब्ल्यूसी लोगों से घृणा की राजनीति को अस्वीकार करने और दरारें भरने के लिए बेहतर कदम उठाने की अपील करती है .

मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली हिंसा पर मार्च करेगी और एक मेमोरेंडम राष्ट्रपति को सौंपने जाएगी लेकिन पार्टी को राष्ट्रपति ने कल का समय दिया है. उच्चपद पर आसीन राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए अब हम मार्च भी कल ही निकालेंगे.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार बराबर से जिम्मेदार है. क्योकिं प्रशासन लोगों के बीच शांति और हारमोनी बनाने में कामयाब नहीं रही है. उन्होंने कहा कि यह दोनों सरकार देश की राजधानी में फैले दंगे के लिए बराबर से जिम्मेदार है.

share & View comments