scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमराजनीतिमहंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली

महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली

रैली में राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी रैली में हिस्सा नहीं लेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी की बढ़ी दरों को लेकर दिल्ली के रामलील मैदान में कांग्रेस ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली करने जा रही है.

रैली से पहले पार्टी ने कहा, जो लोग बहुत हुई महंगाई की मार, अब की बार मोदी सरकार कहते थे, उनकी ही सरकार में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है. महंगाई की वजह से आम लोगों की जिंदगी मुश्किल में है.

रैली में राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी रैली में हिस्सा नहीं लेंगी.

कांग्रेस सांसद और नेता जयराम रमेश ने कहा, महामारी के बाद लोगों को कुछ राहत मिली लेकिन मोदी ने महंगाई को आपदा बना दिया है. इसलिए कांग्रेस रामलीला मैदान में महंगाई को लेकर रैली कर रही है.

रमेश ने लोगों को रैली में आने के लिए भी आग्रह किया है.

हालांकि रमेश ने यह भी साफ किया कि इस रैली का राज्य चुनावों और 2024 के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ असंवेदनशील सरकार को संदेश है कि क्योंकि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘एनसीसी के आह्नान पर राहुल जी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं. देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी.’

कांग्रेस पार्टी बीते कुछ समय से मोदी सरकार पर लगातार महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हमला कर रही है. हाल ही में प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा था.

गौरतलब है कि 7 सितंबर से कांग्रेस 3500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत करेगी जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी.


यह भी पढ़ें: नेशनल मेडिकल कमीशन ने ‘कन्वर्जन थेरेपी’ पर लगाया बैन, कहा- ये चिकित्सकीय पेशे के खिलाफ


 

share & View comments