नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के एक दिन बाद ‘जी-23’ के कुछ नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर मुलाकात की.
Delhi | Senior Congress leaders Manish Tewari and Kapil Sibal arrive at the residence of party leader Ghulam Nabi Azad. pic.twitter.com/SPEKtAPw4t
— ANI (@ANI) March 11, 2022
खबरों के मुताबिक ‘जी-23’ नेता जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य भी हैं, पार्टी में सुधार की मांग सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान उठा सकते हैं.
आजाद के आवास पर मुलाकात करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और कपिल सिब्बल मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक ‘जी-23’ चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे और अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करेंगे.
पांच राज्यों में इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही बैठक कर सकती हैं.
गुलाम नबी आजाद ने पांच विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार पर कहा था कि वह परिणाम से ‘दुखी और उदास’ हैं और उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी 2-3 राज्यों में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा था कि ‘वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने पार्टी को अपनी जान दे दी है, वे इसे (पार्टी) इस तरह मरते हुए नहीं देख सकते हैं.’
बता दें कि ‘जी-23’ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एक ग्रुप है जो लगातार पार्टी में संगठनात्मक बदलाव और रिफॉर्म की मांग कर रहा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में भगवंत मान ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, सुखबीर बादल बोले ‘AAP का समर्थन करेंगे’