scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, डीके शिवकुमार ने कहा- जीत का भरोसा

कर्नाटक में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, डीके शिवकुमार ने कहा- जीत का भरोसा

शिवकुमार ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर बैठक की.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पार्टी की जीत का भरोसा भी दिलाया.

समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया, “किसी के साथ गठबंधन नहीं है. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और सत्ता में भी आएंगे.”

शिवकुमार ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर बैठक की.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि 100 सीटों से ज्यादा पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी वर्तमान एमएलए को दोहराया नहीं जाएगा और पार्टी कुछ विधायकों के टिकट काटेगी.

उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की पहली सूची अगले कुछ दिनों में जारी होगी.

सीईसी की बैठक का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया वहीं इसमें राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सिद्धारमैया, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल रहे.

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अप्रैल या मई में होने वाला है. दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लेकर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) तक ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. 2024 में लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के लिए कर्नाटक के चुनाव काफी महत्वपूर्ण है.


यह भी पढ़ें: ‘नेहरू परिवार पर अपमानजनक टिप्पणी’— कांग्रेस ने की राज्यसभा में PM पर विशेषाधिकार कार्यवाही की मांग


 

share & View comments