scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीति'कांग्रेस हिंदुओं का समर्थन नहीं चाहती', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर लगाया आरोप 

‘कांग्रेस हिंदुओं का समर्थन नहीं चाहती’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर लगाया आरोप 

मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं. इन नेताओं को 'हिंदू' शब्द से भी नफरत है.

Text Size:

गाजियाबाद : कांग्रेस नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ‘हिंदू विरोधी’ रुख को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर हमला किया है. उनका मानना है कि यह उन कारणों में से एक है जिसके चलते उन्हें मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनाव अभियान में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक खास इंटरव्यू में कहा, “परेशान होने का कोई कारण नहीं है. हो सकता है कि वे (पार्टी नेतृत्व) हिंदुओं का समर्थन नहीं चाहते हों और वह एक हिंदू गुरु को स्टार प्रचारक बनाने के मकसद में कुछ खामी पाते हों. यह पार्टी का निर्णय है. मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं. इन नेताओं को ‘हिंदू’ शब्द से भी नफरत है, वे हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं. उन्हें यह पसंद नहीं है कि पार्टी में कोई हिंदू धार्मिक गुरु हो.”

आचार्य कृष्णम ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा, “मुझे लगता है कि इंडिया ब्लॉक जैसी कोई चीज नहीं बची है.”

आचार्य कृष्णम ने कहा, “इंडिया ब्लॉक बनाने का मुख्य लक्ष्य पीएम मोदी को हराना और बीजेपी सरकार को गद्दी से उतारना था. लेकिन दुख की बात यह है कि विपक्ष मोदी से इतनी नफरत करता है कि वे भूल जाते हैं कि वे भारत से नफरत करने लगे हैं. अगर पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन करते हैं तो वे इसका विरोध करते हैं, अगर ट्रेन का नाम ‘वंदे भारत’ रखते हैं तो वे इसका विरोध करते हैं. पीएम की आलोचना करने से कोई नहीं रोकता, लेकिन उनसे नफरत करना ठीक नहीं है. विपक्ष इतना भ्रमित हो गया है कि सब कुछ भूल गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक में कोई भी राज्य विधानसभा में महिलाओं पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना नहीं कर रहा है और अगर हम हर चीज के लिए बीजेपी और मोदी को दोषी ठहराते रहेंगे तो यह एक गलती होगी.

आचार्य प्रमोद ने कहा, “विपक्ष अपनी सारी गलतियों का ठीकरा मोदी पर फोड़ना चाहता है. अखिलेश कह रहे हैं कि कांग्रेस सबसे धोखेबाज पार्टी है. क्या वह मोदी जी के इशारे पर ऐसा कह रहे हैं? क्या नीतीश कुमार के बयान का ठीकरा भी मोदी पर फोड़ा जाएगा? इंडिटा गुट का कोई नेता नीतीश से नहीं पूछ रहा कि आपने ऐसा क्यों कहा?”

उन्होंने कहा, “10 साल तक हम बस यही करते रहे… हमारे चेहरे पर धूल थी और हम आईना साफ करते रहे.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इंडिया ब्लॉक कहने नाम की कोई चीज नहीं बची है. अखिलेश यादव कहते हैं कि कांग्रेस ने सपा को धोखा दिया है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर उंगली उठा रही है. अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी पर उंगली उठाते हैं.”

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि अगर कोई भारत, सनातन की बात करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह बीजेपी में शामिल होना चाहता है. उन्होंने कहा, ”सवाल बीजेपी और कांग्रेस का नहीं है, सवाल भारत की संस्कृति और सभ्यता का है.”

राम मंदिर निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है और करोड़ों लोगों की प्रार्थना के बाद रामलला का मंदिर बनेगा.

उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस में प्रियंका गांधी पीएम पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं.

आचार्य प्रमोद ने कहा, “अगर कांग्रेस को नरेंद्र मोदी को टक्कर देनी है तो प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाना जरूरी है और यह बेहतर होगा. 2024 का चुनाव ‘महाभारत’ होगा. राहुल गांधी अब इन चीजों से ऊपर उठ चुके हैं. उन्हें अब किसी पद की चाहत नहीं है.” विश्वसनीयता और स्वीकार्यता की दृष्टि से, मुझे लगता है कि इस समय प्रियंका से बड़ा कोई नेता नहीं है.”


यह भी पढ़ें : बम्बल की एक महिला के कारण गुरुग्राम के लोग क्यों डेटिंग ऐप्स और शराब छोड़ रख रहे हैं ‘वकील’


 

share & View comments