नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के मद्देनजर अभी तक लग रहा था कि 15 वर्षों तक देश की राजधानी पर राज कर चुकी कांग्रेस मतदान से पहले ही हार चुकी है. लेकिन अचानक रविवार को कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो मेनिफेस्टो के साथ सामने आई. घोषणापत्र को जारी करने के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अजय माकन, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सहित पार्टी के कई नेता सामने आए.
कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह दिल्ली सत्ता पर काबिज होती है तो हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. यही नहीं पार्टी ने आगे कहा कि 300-400 यूनिट तक 50%; 400-500 यूनिट तक 30% और 500-600 यूनिट तक 25% सब्सिडी देगी.
मेनिफेस्टो की घोषणा करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘आप सरकार ने बिजली के मामले में बड़ा घोटाला किया है.’
यही नहीं पार्टी ने बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर पार्टी ने हर महीने ग्रेजुएट्स को 5,000 रुपये और परा स्नातकों को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की. साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि पार्टी 100 दिन की स्किल ट्रेनिंग देने का भी वादा किया है.
साथ ही पार्टी ने यह भी कहा, ‘सीएए को चुनौती देंगे, यदि सत्ता में आए तो दिल्ली में मौजूदा स्वरूप में एनआरसी, एनपीआर को लागू नहीं करेंगे.
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं को भी साधा है, सुभाष चोपड़ा ने कहा,’ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे.’ साथ ही अपनी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित को याद करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा कि शीला जी ने अपने कार्यकाल में लाडली योजना शुरू की थी. इस घोषणापत्र में भी हमने बेटियों की शिक्षा के लिए विशेष प्रावधान किया है, हम बेटियों को पीएचडी स्तर तक की शिक्षा मुफ्त देंगे.’
कांग्रेस पार्टी प्रदूषण मामले को भी भुनाने की कोशिश की है. सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘पिछले 5 साल में प्रदूषण के चलते कई लोगों की मौत हुई. इस प्रदूषण की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार है.’
‘हम बजट का 25% हिस्सा प्रदूषण को नियंत्रित करने पर खर्च करेंगे.’
We have launched our 2020 Manifesto. Our manifesto is an inclusive manifesto that reflects the hopes and aspirations of all Delhiites. You can read our Manifesto here: https://t.co/mBqFHMlHxj#AisiHogiCongressWaliDilli pic.twitter.com/gInHC1Sc0C
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 2, 2020
सुभाष चोपड़ा ने कहा, ‘हम सभी वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 5000 करेंगे. ये पेंशन योजना हम शीला दीक्षित जी के नाम से शुरू करेंगे, क्योंकि यह योजना शीला दीक्षित जी ने ₹200 से शुरू की थी.’
‘अवैध कॉलोनियों के लिए हमने 35,000 करोड़ का बजट रखा है. भाजपा और आप ने ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ के सपने दिखाए, लेकिन किया कुछ नहीं.’
कांग्रेस ने दूसरे घोषणा पत्र का नाम ‘ग्रीन दिल्ली मेनिफेस्टो’ रखा है. दूसरे घोषणा पत्र में पर्यावरण और ईको-फ्रेंडली परिवहन को बढ़ावा देने का वादा किया गया है. बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होने हैं और 11 फरवरी को चुनाव के परिणाम आएगा.