नई दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर हमला किया . पार्टी ने कहा कि यह गुंडागर्दी है जो कि बीजेपी के इशारे पर किया गया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस का कृत्य एक आपराधिक कृत्य है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कार्रवाई की जाए.
सुरजेवाला ने कहा, ‘सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस कांग्रेस ऑफिस में घुस आई और कार्यकर्ताओं को पीटा. यह एक आपराधिक कृत्य है. इनकी गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि एफआईआर दर्ज कराई जाए, उन्हें निलंबित किया जाए और अनुशासनक कार्रवाई की जाए. आज सारे कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कल कांग्रेस सभी राजभवन का घेराव करेगी. इसके अलावा जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.’
आगे उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी द्वारा राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन सवाल किए जाने के कारण प्रदर्शन किया.
इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी राहुल गांधी की आवाज़ को दबाना चाह रही है जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी से दूसरे दिन भी ED की पूछताछ जारी, प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस नेता पुलिस हिरासत में