लखनऊ : यूपी में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अपराध की खबरों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चियों के साथ रेप, छेड़खानी या यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाए जाएं, ताकि ऐसे अपराधियों के बारे में लोगों को पता चले और उनका समाज बहिष्कार करे. इस इनीशिएटिव को ‘ऑपरेशन दुराचारी’ नाम दिया जाएगा.
सीएम ऑफिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों संग बैठक में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर पुलिस विभाग के लिए भी निर्देश जारी किए. सीएम ने कहा कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे. लापरवाही होने पर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी और उनके खिलाफ ऐक्शन होगा.
इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले दुराचारियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराया जाए. उन्होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी ऐसे अपराधियों को सबक सिखाएं ताकि वे महिलाओं के साथ अपराध करने में डरें.
यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेसवे पर 1000 एकड़ में बनेगी यूपी की फिल्म सिटी, क्रेडिट को लेकर BJP-SP आमने-सामने
कैसे होगा लागू, इसके निर्देश नहीं
हालांकि, सीएम योगी का पोस्टर लगाने का फरमान कैसे लागू किया जाएगा. इसको लेकर कोई निर्देश नहीं आए हैं. दिप्रिंट की ओर से सीएम के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वहीं, यूपी सरकार के सूचना विभाग की ओर से भी इस संबंध में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी गई.
बता दें कि सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के वक्त दंगाइयों से हर्जाना वसूलने के लिए भी सीएम योगी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा चौराहों पर आरोपियों के पोस्टर लगाए गए थे.
क्या बीजेपी वालों के भी लगेंगे पोस्टर: कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि क्या बलात्कार के आरोपी बीजेपी नेताओं के पोस्टर भी सरकार लगवाएगी ? कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद समेत भाजपा नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. क्या इनके पोस्टर भी योगी सरकार चौराहों पर लगवाएगी. महिला अपराध में यूपी टाॅप पर है और सरकार केवल बयानबाजी में व्यस्त है.