scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति'मैं काम करता हूं, उन्हें तकलीफ होती है', शिवराज का कांग्रेस पर निशाना, बोले- गरीबों के साथ अन्याय किया

‘मैं काम करता हूं, उन्हें तकलीफ होती है’, शिवराज का कांग्रेस पर निशाना, बोले- गरीबों के साथ अन्याय किया

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि मैं आज पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने अपने सवा साल के कार्यकाल के दौरान गरीबों को पीएम आवास योजना के मकान क्यों नहीं दिए.

Text Size:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में एक जनसंबोधन के दौरान कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, ये मेरा बहुत बड़ा परिवार है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा से ही गरीब और आदिवासियों के साथ अन्याय और शोषण किया है.

चौहान ने मंडला जिले में अलग-अलग स्थानों पर 3 चुनावी सभाओं को संबोधित किया. जनता से मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की.

मुख्यमंत्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर आदिवासियों के साथ किसी ने अन्याय किया और सबसे बड़ा दुश्मन कोई है तो वह कांग्रेस है. कभी सम्मान नहीं किया, समस्या का समाधान नहीं किया. कांग्रेस और कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी. मैं बेटियों की शादी करवा रहा था वो भी बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना भी बंद कर दी, मेधावी छात्र-छात्राओं के लैपटॉप बंद कर दिए.

उन्होंने कहा कि, “प्रियंका गांधी कह रही थी कि, शिवराज मामा आदिवासियों के पैरों में चप्पल-जूते पहनाता है, हां पहनाऊंगा क्योंकि गरीब के पैर में कांटा चुभता है तो मेरे सीने में चुभता है, इसलिए मैं चप्पल-जूते पहनाता हूं.”

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि मैं आज पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने अपने सवा साल के कार्यकाल के दौरान गरीबों को पीएम आवास योजना के मकान क्यों नहीं दिए.

सीएम शिवराज ने माता राजराजेश्वरी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृध्दि की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मैया से यही प्रार्थना की है कि मंडला, महाराजपुर और मध्यप्रदेश की जनता की जिंदगी में सुख-शांति और रिद्धि-सिद्धि आए.

‘कांग्रेसी श्मशान में तंत्र क्रिया कराते हैं’

मुख्यमंत्री चौहान ने श्मशान में तंत्र क्रिया मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम जनता को अपने काम बता रहे हैं और कुछ लोग श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रियाएं करा रहे हैं. लोकतंत्र में साधना और उपासना अगर किसी की होती है तो जनता की होती है. लोकतंत्र, जनता के विश्वास को जीतने का माध्यम है. जनता की सेवा करो, प्रदेश का विकास करो, लोगों का कल्याण करो. हमने विकास और कल्याण किया है. इसलिए जनता से वोट मांगने जा रहे हैं. श्मशान घाट में पूजा करने वालों कैसे भला होगा देश का, प्रदेश का और प्रदेश की जनता का. पूजा करना है तो सात्विक पूजा करो, महाकाल महाराज के दरबार में. मुझे तकलीफ और आश्चर्य होता है कि तांत्रिक क्रियाएं करा रहे है. इसका मतलब आपको अपने ऊपर भरोसा ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि “कांग्रेस बताए उन्होंने संबल योजना क्यों बंद कर दी थी. मेरी बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के 1 हजार रुपए देना क्यों बंद किए. कांग्रेस ने जनता को बचाने के लिए कोविड की तैयारी क्यों नहीं की? क्या ये पैसा आईफा में लगा रहे थे? मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने वाले अब श्मशान घाटों में जाकर बैठ रहे हैं. कांग्रेस को इन सवालां का जवाब देना होगा.”

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बीमारू कहे जाने वाला मध्यप्रदेश, भाजपा सरकार में विकसित होकर स्वर्णिम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. पिछले 20 सालों में भाजपा शासनकाल के दौरान मध्यप्रदेश सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है. पिछले 20 वर्षों में जनता ने भाजपा पर भरोसा दिखाया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है. आज मध्यप्रदेश गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं सम्पूर्ण विकास का मॉडल बन गया है. भाजपा सरकार नागरिकों के लिए जनकल्याण की योजनाएं लाई, जिसके चलते आज मध्यप्रदेश में 1.36 करोड़ से भी ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घुघरी विधानसभा के ग्राम बिछिया में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, लाड़ली बहना योजना के बाद बहनों की जिंदगी बदल गई है. मैं काम करता हूं तो कांग्रेस को तकलीफ होती है. कांग्रेस ने मेरा श्राद्ध तक करवा दिया, लेकिन बहनों का प्यार मुझे राख के ढेर से भी जिंदा कर देगा. कांग्रेस ने कभी भी बहनों के साथ न्याय नहीं किया है. उन्होंने कहा कि, लाडली बहनों की राशि बढ़ाकर 3000 रूपए की जाएगी.

मंडला में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि, कमल का फूल ही हमारा परमानेंट उम्मीदवार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि, घर-घर और बूथ स्तर पर भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार के कामों को लेकर जाना है और इस बार फिर से मध्यप्रदेश में कमल खिलाना है, भाजपा की सरकार बनाना है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ही मध्यप्रदेश को विकास की ओर अग्रसर कर सकेगी.


यह भी पढ़ें: BJP पर राजस्थान में टिकट देने के बदले 50 लाख रुपए लेने का आरोप, पार्टी ने किया इनकार


 

share & View comments