scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिCM पिनाराई का शाह पर पलटवार- केरल में कोई साम्प्रदायिक हिंसा नहीं, 'देश को बर्बाद कर रही है' BJP 

CM पिनाराई का शाह पर पलटवार- केरल में कोई साम्प्रदायिक हिंसा नहीं, ‘देश को बर्बाद कर रही है’ BJP 

केरल के मुख्यमंत्री ने 'संघ परिवार' पर देश में साम्प्रदायिक प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी आम आदमी के फंड में कटौती कर रही है और 'उन्हें गरीबी में धकेल रहे हैं.'

Text Size:

तिरुवनंतपुरम (केरल): सत्तारूढ़ भाजपा पर अपने सांप्रदायिक एजेंडे से ‘देश को बर्बाद करने’ का आरोप लगाते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया और पूछा कि दक्षिणी राज्य में वह कैसा खतरा भांप लिए, जिससे उन्हें इस तरह के तंज के लिए प्रेरित किया.

रविवार को कोट्टायम के पास सीपीआई (एम) पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, विजयन ने कहा, ‘केरल में कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं है, कोई भी धर्म भेदभाव या किसी भी हमले का सामना नहीं कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह केरल के बारे में ज्यादा नहीं बता रहे हैं. यह रुकना खतरनाक है.’ उन्हें कहना पड़ेगा कि उन्होंने केरल में किस तरह का जोखिम देखा है.’ आपके (कर्नाटक) के नजदीक केरल है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. अगर आपको कर्नाटक को सुरक्षित रखना है, तो यह केवल बीजेपी कर सकती है. पीएम के नेतृत्व में कर्नाटक में केवल बीजेपी सरकार यह कर सकती है.’

शाह ने शनिवार कर्नाटक के पुट्टूर में एक रैली में ये बातें कही थी.

इसके जवाब में विजयन ने कहा, ‘वह जो कहना चाहते हैं उन्हें पूरा करने दें. दरअसल, उनका कहना है कि केरल में लोग बिना किसी भेदभाव के वहां रहते हैं और सुरक्षा के साथ रहते हैं.’

केरल के मुख्यमंत्री ने ‘संघ परिवार’ पर देश में साम्प्रदायिक प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी आम आदमी के फंड में कटौती कर रही है और ‘उन्हें गरीबी में धकेल रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘आप अमीरों के लिए काम कर रहे हैं. अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब होता जा रहा है. लोग भूखे रह रहे हैं और गरीबी बढ़ रही है. 75 साल बाद, हम हल करने में समर्थ नहीं हैं.’

मुख्यमंत्री ने एक पब्लिक आंदोलन की चेतावनी दी, ‘आप (भाजपा) देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाकर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं. केरल आपके सांप्रदायिक एजेंडे के अनुसार काम नहीं करेगा.’

‘हम बीजेपी को इस देश पर फिर से शासन करने नहीं दे सकते. वे अपने सांप्रदायिक एजेंडे से देश को बर्बाद कर देंगे.’ उन्होंने कहा कि, ‘हमें 2024 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एकजुट होना चाहिए और भाजपा से लड़ना चाहिए.’

विजयन ने शनिवार को दावा किया कि कुछ लोग केरल छवि खराब करने के लिए ‘झूठा एजेंडा’ चला रहे हैं, और जिससे युवा लोगों को दूर रहना चाहिए.

प्रोफेशनल स्टूडेंट समिट 2023 के उद्घाटन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयन ने कहा था, ‘अफवाहें जैसी कि केरल रहने के लिए अच्छी जगह नहीं हैं और उद्योग के अनुकूल नहीं हैं और रोजगार के कम अवसर हैं, आदि फैलाए जा रहे हैं. कुछ लोग केरल की झूठी तस्वीर बनाना चाहते हैं. युवा लोगों को इस तरह के झूठे प्रोपेगेंडा को पहचानने और इसके खिलाफ लड़ने में सक्षम होना चाहिए.’


यह भी पढ़ें: ‘बहुत खून बहा है’, त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन पर पुरानी राजनीतिक लड़ाई का साया


 

share & View comments