scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिबिहार में कई गठबंधन टूटे और बने लेकिन सिर्फ CM की कुर्सी और नीतीश का लिंक नहीं टूटा: किशोर

बिहार में कई गठबंधन टूटे और बने लेकिन सिर्फ CM की कुर्सी और नीतीश का लिंक नहीं टूटा: किशोर

गौरतलब है कि हाल ही में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर राजद से हाथ मिला लिया. और उसके बाद देशभर की विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात भी की.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को पटना में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि फेविकोल कंपनी को उन्हीं को अपना ब्रांड एंबेसडर बना देना चाहिए.

किशोर ने कहा, ‘हर तरह के जोड़ बने और टूटे केवल एक ही जोड़ नहीं टूटा और वो मुख्यमंत्री की कुर्सी और नीतीश जी के बीच का जोड़ है. ऐसी बाजीगरी केवल नीतीश जी कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम लोग एक नारा सुनते आए हैं कि फेविकोल का जोड़ है, नहीं टूटने वाला. बिहार में तो हम लोगों ने कई तरह के जोड़ों को बनते और बिगड़ते हुए देखा है. हमने देखा कि नीतीश जी कैसे भाजपा के साथ थे, फिर छोड़ा, फिर साथ आए, फिर छोड़ा.’

गौरतलब है कि हाल ही में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर राजद से हाथ मिला लिया. और उसके बाद देशभर की विपक्षी पार्टियों के प्रमुखों से मुलाकात भी की.

विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात पर किशोर ने कहा, ‘महीना भर पहले ही उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ा है और अब विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. लेकिन इतना भर करने से कोई बड़ा अंतर नहीं आएगा. हमें एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है.’

हाल ही में नीतीश कुमार ने किशोर पर निशाना साधा था, उस पर उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी मुझसे गुस्सा नहीं है. ये उनके बोलने का तरीका है. मेरा उनसे आत्मीय संबंध हैं. उनकी बातों को कौन गंभीरता से लेता है. वह महीने भर पहले तो भाजपा के साथ थे.’


यह भी पढ़ें: कर्तव्य पथ पर मोदी से मत पूछिए वे आपके लिए क्या करेंगे, खुद से पूछिए कि आप उनके भारत के लिए क्या करेंगे


 

share & View comments