scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'BJP भारत और भारतीयता का विनाश कर रही'- अपने पॉडकास्ट 'स्पीकिंग फॉर इंडिया' के लांच पर बोले CM स्टालिन

‘BJP भारत और भारतीयता का विनाश कर रही’- अपने पॉडकास्ट ‘स्पीकिंग फॉर इंडिया’ के लांच पर बोले CM स्टालिन

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर तीखा हमला करते हुए डीएमके प्रमुख ने कहा कि इसने भारतीयों के बीच एकता की भावना को नष्ट कर दिया है.

Text Size:

चेन्नई (तमिलनाडु) : अपने नए लॉन्च किए गए पॉडकास्ट ‘स्पीकिंग फॉर इंडिया’ के उद्घाटन एपिसोड को जारी करते हुए, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि यह “भाजपा के शासन में देश का विनाश हो रहा है.”

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर तीखा हमला करते हुए डीएमके प्रमुख ने कहा कि इसने भारतीयों के बीच एकता की भावना को नष्ट कर दिया है.

सीएम स्टालिन ने पॉडकास्ट एपिसोड के उद्घाटन पर कहा, “हम ऐसे समय में जी रहे हैं, जिसमें हममें से हर किसी को भारत के लिए बोलना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी, भारत के मूल ढांचे को नष्ट करने का प्रयास कर रही है और एकता की उस भावना को नष्ट करना चाह रही है, जिसे भारतीयों ने इतने लंबे समय तक संजोया और संरक्षित किया है.”

बीजेपी पर 2019 में किए अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए डीएमके प्रमुख ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी जो कि 2014 में सत्ता में आई, अपने चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने में फेल साबित हुई है, खासकर लोगों के जनकल्याण की योजनाओं को लेकर.”

उन्होंने कहा, “ऐसे और भी कई सूत थे, जो काते गए जो सिर्फ कहानियां बनकर रह गए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा कहा कि पहले लोगों से “गुजरात मॉडल” के बारे में झूठ बोला और देश के सर्वोच्च पद को छोड़ेंगे तो यह “यह ऐसा कोई मॉडल नहीं रहेगा, जिसे वह अपना कह पाएंगे.”

उन्होंने अपने पॉडकास्ट में कहा, “नरेंद्र मोदी मॉडल, जो गुजरात मॉडल का झूठ बोलकर सत्ता में आया था, वह अब इस तरह इसे खत्म करके जाने वाले हैं जो कि उनका अपना कहने के लायक कोई मॉडल नहीं होगा. यह एक पतवारविहीन मॉडल बन गया है, और यहां तक कि एक समय के चर्चित गुजरात मॉडल के बारे में भी कोई बड़े दावे नहीं हो रहे हैं, खासकर तब, जब हमने सांख्यिकीय प्रमाण के साथ तमिलनाडु में द्रविड़ मॉडल की उपलब्धियां हासिल की हैं.”

सीएम ने दावा किया, “यह असफलता एक तरफ से है, दूसरी ओर, यह देखना निराशाजनक है कि केंद्र सरकार द्वारा भारत के मजबूत सार्वजनिक क्षेत्र को कैसे नष्ट किया जा रहा है. यह साफ है कि अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर सार्वजनिक क्षेत्र को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपना चाहते हैं. देश का कल्याण कुछ लोगों के कल्याण तक सीमित हो गया है. सरकारी स्वामित्व वाली एयर इंडिया का अब निजीकरण हो गया है.”

उन्होंने कहा, “पूरे देश में हवाई अड्डे और बंदरगाह निजी संगठनों के हाथ में जा रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है, गरीबों और वंचितों का जीवन स्तर भी बेहतर नहीं हुआ है. उन्होंने अपनी सभी कमियों को छुपाने के लिए धर्म को अपना हथियार बना लिया है.”

मणिपुर में जातीय हिंसा और हरियाणा के नूंह जिले में झड़पों को लेकर सीएम स्टालिन ने बीजेपी पर ‘सांप्रदायिक आग’ भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा, “2002 में, बीजेपी ने गुजरात में हिंसा और नफरत के बीज बोए थे. 2023 में, साम्प्रदायिकता की चिंगारी उत्तर-पूर्व के राज्य मणिपुर में भड़काई गई और राज्य को जलते देखा. हरियाणा में धार्मिक कट्टरता की आग निर्दोष लोगों की जान-माल की बलि ले रही है. अगर हमने इसे अभी खत्म नहीं किया, कोई भी भारत और भारतीयता को नहीं बचा सकता. जब भी भारत की विविधता, संघवाद और लोकतंत्र खतरे में आया द्रमुक हमेशा आगे रही है, आगे की पंक्ति में मोर्चा संभाले रही है.”

तमिलनाडु के सीएम ने कहा, “बीजेपी के 9 साल के शासन में, बहुत नुकसानदेह घोटालों ने राज्यों को नष्ट किया है. जीएसटी ने राज्यों के वित्तीय हक छीन लिया. तमिलनाडु ने वित्तीय स्वायत्तता का अधिकार खो दिया है. राज्यों द्वारा जीएसटी मुआवजे को 2 साल के लिए बढ़ाने के बार-बार अनुरोध के बावजूद, केंद्र सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. तमिलनाडु केंद्र सरकार को टैक्सों के जरिए बड़ी मात्रा में सालाना फंड देता है. साथ ही, केंद्र सरकार को कर राजस्व के रूप में भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये के लिए महज 29 पैसे राज्य को लौटाती है.”

विपक्षी गठबंधन – भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) पर सीएम ने कहा, “सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्ष राजनीति, समाजवाद, समानता, सामाजिक सद्भाव, राज्य स्वायत्तता, संघवाद, विविधता में एकता- एक ऐसा भारत, जहां ये पहलू फूलते-फलते हैं, वह ही असली भारत है. एक अद्वितीय भारत. हमने ऐसे भारत को पुनर्स्थापित करने के लिए इंडिया अलायंस का गठन किया है.”

“यह इंडिया गठबंधन है जो भारत को बचाने जा रहा है. अगर हम पूरे भारत को मणिपुर और हरियाणा बनने से रोकना चाहते हैं, जो दुर्भाग्य से, भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति और नफरत-भड़काने वाली नीतियों का शिकार हो गया, लिहाजा इंडिया गठबंधन को जीतना होगा. उन्होंने कहा, ”इंडिया गठबंधन को सुसंगत बनाने के लिए प्रारंभिक दौर की परामर्श बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित की गई हैं.”

पॉडकास्ट उद्घाटन एपिसोड डीएमके प्रमुख के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के एक बयान पर नाराजगी के बीच जारी किया गया था, जिसमें ‘सनातन धर्म’ की तुलना “मच्छरों, डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना” से की थी.”

चेन्नई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उदयनिधि ने कहा था, “कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे खत्म करना होता है, इसी तरह हमें सनातन का विरोध करने के बजाय इसे खत्म कर देना चाहिए.”

उन्होंने दावा किया था, “सनातन शब्द संस्कृत से लिया गया है, यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है.”

इस टिप्पणी से भगवा लोगों में गुस्सा फैल गया और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को सवाल किया था कि क्या तमिलनाडु के मंत्री का बयान ‘सनातन धर्म’ के संबंध में इंडिया गठबंधन की पॉजिशन के मुताबिक है.

चित्रकूट में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, “उदयनिधि स्टालिन कहते हैं कि ‘सनातन धर्म’ को खत्म कर दिया जाना चाहिए. वह कहते हैं कि डेंगू और मलेरिया की तरह, ‘सनातन धर्म’ को खत्म कर दिया जाना चाहिए. उन्हें ऐसे बयान देने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. क्या उदयनिधि का बयान इंडिया गठबंधन की राजनीतिक रणनीति है?”


यह भी पढ़ें: 11 पार्टियां पक्ष में, 10 विरोध में थीं, एक साथ चुनाव के बारे में क्या कहती है 2018 की विधि आयोग की रिपोर्ट


 

share & View comments