scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिCM भगवात मान की डोर-टू-डोर राशन स्कीम पर बोले केजरीवाल- दिल्ली में बीजेपी ने रोक दी थी यही योजना

CM भगवात मान की डोर-टू-डोर राशन स्कीम पर बोले केजरीवाल- दिल्ली में बीजेपी ने रोक दी थी यही योजना

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘हम दिल्ली में भी इसे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में इस नीति को लागू करने में बाधा डालने की कोशिश कर रही है.’

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों के लिए घर-घर राशन पहुंचाने की नीति लागू करने के बाद अन्य राज्यों के लोग भी इसकी ‘मांग’ करने लगेंगे. साथ ही केजरीवाल ने कहा, ‘आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जल्द ही डोर-टू-डोर राशन डिलिवरी की घोषणा की है. हम पिछले 4 साल से इस दिल्ली में लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने पूरी योजना बना ली थी लेकिन क्रेंद सरकार ने इसे रोक दिया. ‘

उन्होंने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जतना पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में इस नीति के कार्यान्वयन में ‘बाधा पहुंचाने’ की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक बड़ी घोषणा की है कि लोगों के घर तक राशन पहुंचाया जाएगा और इससे गरीबों को बहुत फायदा होगा.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम दिल्ली में भी इसे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली में इस नीति को लागू करने में बाधा डालने की कोशिश कर रही है.’ केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि इस विचार को अमल में लाने का समय आ गया है, इसे ‘रोका नहीं जा सकता’.

इससे पहले दिन में मान ने अपने राज्य में ‘घर-घर राशन वितरण योजना’ शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों को अब कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाला राशन उनके घर पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा, हालांकि यह योजना पात्र लाभार्थियों के लिए वैकल्पिक होगी.


यह भी पढ़ें- दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा शोर करने वाला शहर मुरादाबाद, UN की लिस्ट में कोलकाता, दिल्ली भी शामिल


 

share & View comments