scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिगढ़वाल से BJP के लोकसभा उम्मीदवार अनिल बलूनी के लिए CM धामी और स्मृति ईरानी ने किया प्रचार

गढ़वाल से BJP के लोकसभा उम्मीदवार अनिल बलूनी के लिए CM धामी और स्मृति ईरानी ने किया प्रचार

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूरे देश में ‘अबकी बार 400 पार’ की चर्चा है. देश ने हमेशा प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले लोकसभा चुनाव को प्रचंड बहुमत दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने मंगलवार को पौड़ी के रामलीला मैदान में ‘‘गढ़वाल लोकसभा’’ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूरे देश में ‘अबकी बार 400 पार’ की चर्चा है. देश ने हमेशा प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले लोकसभा चुनाव को प्रचंड बहुमत दिया है.

सीएम ने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने पर कार्य कर रहें हैं. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस लोकसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओ पर कार्य जारी हैं. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर कार्य जारी है. बद्रीनाथ मास्टर प्लान पर काम चल रहा है. आज पहले के मुकाबले कुछ ही घंटो में ऋषिकेश से बद्रीनाथ एवं गढ़वाल के किसी भी क्षेत्र में पहुंचा जा सकता है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में रेल, रोड, हवाई कनेक्टीविटी बढ़ी है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चारधाम का विकास हुआ है. केंद्र एवं राज्य सरकार मिल कर निरंतर डबल इंजन की रफ्तार से काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हुआ, भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ एवं CAA कानून लागू किया गया. गरीब कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं भी संचालित हैं. उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति को यूसीसी लागू करने वाले प्रथम राज्य के नागरिक का गौरव प्राप्त है. हमारी सरकार ने चुनाव से पहले किए वादे को पूरा किया है. नकल विरोधी कानून लागू करने के बाद कई हज़ार नियुक्तियां दी गई हैं. नकल विरोधी कानून ने बच्चों की निराशा को दूर कर उनका मनोबल को बढ़ाने का काम किया है. राज्य की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने महिलाओं हेतु 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है.’’

धामी ने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद को देखकर लगता है कि गढ़वाल लोकसभा से सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि अनिल बलूनी इस क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने सभी से भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया.

इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हम सब इस भूमि को देवभूमि मानते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘देवभूमि का वोट राम मंदिर के विरोधियों को नहीं जाना चाहिए. यह वो भूमि है जहां देवताओं का वास है और इस भूमि के शूरवीरों ने भारत की सरहद में जा कर मां भारती के संरक्षण में अपने प्राणों की आहूति दी है.’’

विपक्ष पर हमला बोलते हुए ईरानी ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने धारा 370 हटाने का विरोध किया, सर्जिकल स्ट्राइक के साक्ष्य मांगे. देवभूमि का एक भी वोट कांग्रेस जैसी निर्लज पार्टी को नहीं जाना चाहिए.’’

इस दौरान प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत एवं अन्य लोग मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: ‘इंजीनियर, शिक्षक’, ‘सरकारी नौकर’ कौन हैं — हारिस फारूकी और रेहान ISIS का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार


 

share & View comments