scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीति'PM मोदी के नेतृत्व में हमें भारी बहुमत से जीत मिली', निकाय चुनाव में जीत के बाद बोले CM योगी

‘PM मोदी के नेतृत्व में हमें भारी बहुमत से जीत मिली’, निकाय चुनाव में जीत के बाद बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूपी सरकार उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय तथा प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निकाय के चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी विजय प्राप्त की है.

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी बीजेपी दफ़्तर से शनिवार को कहा कि 2017 में, बीजेपी ने 60 सीटें जीतीं, लेकिन इस साल हमने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में दोगुनी से अधिक सीटें जीती हैं.

भाजप राज्य मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उप्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत, सरकार और संगठन के बेहतर समन्वय तथा प्रधानमंत्री के सुयोग्‍य एवं यशस्वी नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में उप्र नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है .

उन्होंने कहा कि 17 नगर निगमों में पहली बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त करने में सफल रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 नगर निगमों में तीन नगर निगम अयोध्‍या, मथुरा-वृंदावन और शाहजहांपुर नये गठित हुए थे.

उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन और अयोध्या में 2017 में भी चुनाव संपन्न हुए थे, लेकिन शाहजहांपुर में पहली बार चुनाव हुआ है. उन्होंने कहा कि 17 के 17 नगर निगमों में मतदाताओं ने भाजपा के प्रति विश्वास जताया है, आज यह जनादेश सबके सामने है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर 200 नगर पालिका परिषदों में 199 में चुनाव हुए हैं, और 2017 में भाजपा ने 60 नगर पालिकाओं में विजय प्राप्त की थी और इस वर्ष भाजपा ने नगर पालिका परिषदों में 2017 के मुकाबले दोगुना से अधिक सीटें भाजपा ने प्राप्त की हैं.

उन्होंने कहा, “हमारे सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने सुआर और चन्बे दोनों उपचुनाव जीते और समाजवादी पार्टी को हराया. शहरी स्थानीय निकाय चुनाव और उपचुनाव में हमें अवसर देने के लिए मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यूपी सरकार उनके विकास और सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी.”

बीजेपी ने अपने इतिहास में पहली बार उत्तप्रदेश के सभी नगर निगमों पर जीत हासिल की है.

इस चुनाव से पहले एक नया नगर निगम शाहजहांपुर बनाया गया था जहां से बीजेपी की अर्चना वर्मा 30,256 वोटों से जीती. इसके साथ ही अर्चना वर्मा शाहजहांपुर की पहली मेयर बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

उन्होंने कहा कि 545 नगर पंचायतों में भाजपा ने इस बार अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है और 2017 की अपेक्षा ढाई गुना सीटें भाजपा ने हासिल की हैं.

इसके पहले मुख्‍यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर भाजपा के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्व समावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है.

उन्होंने लिखा, ‘‘राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन.”

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ, उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह, नगर विकास मंत्री ए के शर्मा और सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष डॉक्टर संजय निषाद मौजूद थे .

यूपी नगर निकाय की कुल 760 सीटों जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत सीटें हैं. बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान 37 जिलों में 52 फीसदी मतदान हुआ साथ ही दूसरे चरण के दौरान 38 जिलों में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी.


यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Live: BJP सभी नगर निगम की सीट जीतने की ओर, झांसी, अलीगढ़, शाहजहांपुर में भाजपा का मेयर


share & View comments