scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीति'ना रंगदारी, ना फिरौती UP नहीं किसी की बपौती,' CM योगी बोले- माफिया तख्ती लटका जान की भीख मांगते है

‘ना रंगदारी, ना फिरौती UP नहीं किसी की बपौती,’ CM योगी बोले- माफिया तख्ती लटका जान की भीख मांगते है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ दिनों से लगातार नए नए नारे गढ़ रहे हैं. ना कर्फ्यू है ना दंगा, यूपी में सब चंगा के बाद कहा कि ना रंगदारी, ना फिरौती यूपी नहीं किसी की बपौती. 

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ दिनों से लगातार नए नए नारे गढ़ रहे हैं. सोमवार को सहारनपुर में मुख्यमंत्री ने कहा कि ना कर्फ्यू है ना दंगा, यूपी में सब चंगा. पंचायत चुनाव के प्रचार में जुटे योगी ने एक तरफ जहां कहा कि अब यूपी में अपराध और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. वहीं सीएम ने एक बार अपने भाषण में पंच लाइन दी और कहा कि ना रंगदारी, ना फिरौती यूपी नहीं किसी की बपौती.

सीएम ने आगे कहा, “2017 में खुली छूट पाने वाले माफिया अब अपनी जान की भीख मांग रहे हैं. यूपी से माफिया और गुंडा टैक्स वसूलने वाले अब भूमिगत हो गए हैं. उनके लिए दो आंसू बहाने वाले भी नहीं हैं.”

उन्नाव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “2014 से पहले लोग (भारत को) शक की निगाहों से देखते थे, भारत का सम्मान नहीं करते थे. कहीं भी विस्फोट होता था, कोई भी घुसपैठ कर देता था. भारत के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, लेकिन 2014 के बाद भारत के बारे में नज़रिया बदला है. आज दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देखती है.”

उत्तर प्रदेश के पिछली सरकारों पर टिप्पणी करते हुए सीएम योगी ने कहा, “2017 के पहले कोई सुरक्षित नहीं था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पाती थी, किसान को सम्मान नहीं था, प्रदेश के लोगों के सामने पहचान का संकट था.”

उन्होंने कहा कि 2017 के बाद देर रात में भी बाजारों में चहल-पहल रहती है. महिलाएं कभी भी कहीं निकलें, कोई खतरा नहीं. अब अपराधी में जुर्रत नहीं कि तन कर चले, उसके लिए कोई सड़क खाली कराने का दुस्साहस नहीं कर सकता, क्योंकि उसे मालूम है, अगर सड़क खाली होगी तो पता नहीं कब क्या हो जाए.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा, हमने धर्मचक्र को ऐसा घुमाया है कि आज एक गरीब, नौजवान, बेटी गौरव के साथ सिर उठा कर चलती है. लेकिन, अब अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगता हुआ दिखाई देता है, ये है परिवर्तन.

उन्होने आगे कहा, जो लोग जाति, मत-मजहब देखकर नौकरी बांटते थे, वे लोग आज गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रश्न उठाते हैं.

राज्य में अपनी सरकार द्वारा किये गए कामों को गिनवाते हुए उन्होंने कहा, “बीते 9 साल में भारत की तस्वीर को बदलते देखा है, एक नए भारत को देखा है, बदलता भारत दुनिया के लिए आकर्षण है. आज भारत विश्वास का प्रतीक है. बीते 6 साल के अन्दर उत्तर प्रदेश के बारे में भारत का नजरिया बदला है.”


यह भी पढ़ें: क्या गुड्डू मुस्लिम ने अतीक की पीठ में छुरा घोंपा? यह ‘बंबाज’ अपने पुराने आकाओं को दे चुका है धोखा


share & View comments