scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिसीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में लगवाएंगे अरुण जेटली की मूर्ति

सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में लगवाएंगे अरुण जेटली की मूर्ति

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 24 अगस्त को नई दिल्ली में जेटली का निधन हो गया है. वह 66 वर्ष के थे.

Text Size:

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा लगाई जाएगी. पटना में एसकेएम हॉल में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जेटली की जयंती को हर साल राज्य के समारोह के रूप में मनाया जाएगा.

बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 24 अगस्त को नई दिल्ली में जेटली का निधन हो गया है. वह 66 वर्ष के थे. 25 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में निगंबोध घाट पर उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

जेटली के निधन को बताया था व्यक्तिगत क्षति

नीतीश ने जेटली के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताई थी. राज्य में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया था. उनके सम्मान में शनिवार को प्रदेश में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है. हर उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय समारोह करने की बात कही है.

जेटली के नाम पर होगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम

जेटली राजनीति, कानूनी पेशे के साथ खेल प्रबंधन भी सक्रिय रहे हैं. पूर्व वित्त मंत्री को सम्मान देते हुए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम उनके नाम पर करने का ऐलान किया गया है. वह डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके हैं.

share & View comments