scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमराजनीतिछोटा राजन के भाई को रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई ने दिया टिकट

छोटा राजन के भाई को रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई ने दिया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई के बीच गठबंधन हुआ है. महाराष्ट्र में आरपीआई छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Text Size:

पुणे : सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटन विधानसभा क्षेत्र से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निखलजे को मैदान में उतारा है.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली आरपीआई को भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव में छह सीटें दी गई हैं. अठावले ने बुधवार को मुंबई में अपने पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है.

कई वर्षों तक आरपीआई के साथ रहे दीपक निखलजे ने इससे पहले पार्टी के टिकट पर मुंबई के चेंबूर से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे.

आरपीआई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘इस बार उन्होंने फलटन से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वह उस इलाके से हैं और उनका वहां अच्छा नेटवर्क है.’

पांच अन्य सीटें पर आरपीआई उम्मीदवारों को उतार रही है. सोलापुर जिले में मालशिर, नांदेड़ जिले में भंडारा और नायगांव, परभणी में पथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर हैं.

दीपक निखलजे तीन बार से चेंबूर सीट से लड़ चुके हैं. तीनों बार वह चुनाव हार गए थे. इस बार यह सीट शिवसेना के पास चली गई.

आपको बता दें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई के बीच गठबंधन हुआ है. तीनों पार्टी राज्य में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.

share & View comments