scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमराजनीतिछत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने राफेल से लेकर नोटबंदी पर भाजपा को घेरा

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने राफेल से लेकर नोटबंदी पर भाजपा को घेरा

Text Size:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने राफेल डील और नोटबंदी के जरिये नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांकेड में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राफेल डील से लेकर नोटबंदी तक के मुद्दे पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा.

राहुल ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देखा जो चुनाव से पहले कहते हैं कि 15 लाख देंगे, युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे और चुनाव खत्म होते ही कहते हैं झाड़ू उठाओ और सफाई में लग जाओ.’

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने एचएएल से छीनकर अनिल अंबानी को राफेल डील दिलवाई. अनिल अंबानी की कंपनी ने एक भी हवाई जहाज नहीं बनाया जबकि एचएएल 70 साल से हवाई जहाज बना रही है.’

नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा,’कोई सूट-बूट वाला नोटबंदी के बाद लाइन में नहीं लगा. कोई बताएगा कि गरीबों को लाइन में लगकर क्या मिला?’

उन्होंने कहा, ‘जितना नुकसान नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से किया है, उतना नुकसान हिंदुस्तान के इतिहास में किसी ने नहीं किया, लक्ष्य आपसे पैसे छीनने का है.’

राहुल ने किसानों से वादा किया, ‘चुनाव के बाद 10 दिन के अंदर कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के किसान का कर्जा माफ करके दे देगा.’

उन्होंने कहा, ‘रमन सिंह जी ने और मोदी जी ने किसानों से बोनस छीना, कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों को बोनस देगी; इतना ही नहीं पिछले 2 साल का जो बोनस रमन सिंह सरकार ने नहीं दिया वो भी कांग्रेस पार्टी देगी.’

राहुल ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षकों के करीब 60,000 पद खाली पड़े हैं, लेक्चरर के करीब 13000 पद खाली पड़े हैं. हम खाली पड़े सरकारी पदों को भर के दिखा देंगे.’

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं के उत्साह देखते हुए सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके साथ सेल्फी ली.

राहुल 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे चारामा में आमसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर बाद कोंडागांव में आमसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी चार बजे के करीब जगदलपुर में बूथ कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

share & View comments