scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिछत्तीसगढ़: जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी चुनाव नहीं लड़ेंगे

छत्तीसगढ़: जनता कांग्रेस प्रमुख अजीत जोगी चुनाव नहीं लड़ेंगे

Text Size:

बसपा, जनता कांग्रेस और भाकपा के महागठबंधन की बैठक में फैसला, जोगी सभी 90 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अजीत जोगी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. यह फैसला बहुजन समाज पार्टी (बसपा), जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महागठबंधन के प्रमुख पदाधिकारियों ने लिया है.

इस संबंध में जोगी ने कहा कि वह महागठबंधन के निर्णय के अनुसार ही चलेंगे. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के महासचिव, अब्दुल हमीद हयात ने बताया, ‘इस विषय पर गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के बीच आज चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजीत जोगी को कहीं से भी चुनाव नही लड़ाया जाएगा, बल्कि उनसे 90 सीटों के लिए सघन प्रचार कराया जाएगा.’

सभी सीटों के लिए करेंगे प्रचार

उन्होंने कहा, ‘अगर जेसीसीजे अकेले 90 सीटों पर चुनाव लड़ती तो अजीत जोगी खुद चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र थे. किन्तु महागठबंधन होने की वजह से उनके दौरों, सभाओं और प्रचार कार्यक्रमों की संख्या दोगुनी हो गई है, और इसलिए अब उनका समय सभी 90 विधानसभाओं में प्रमुखता से बंटना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि अगर जोगी किसी एक सीट से लड़ेंगे तो उनका अधिक समय उस अकेली सीट के लिए प्रचार करने में व्यतीत होगा, जिससे महागठबंधन को बस्तर में और अन्य स्थानों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसीलिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजीत जोगी को किसी भी सीट से न लड़ाया जाए.

कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द

रायपुर: कांग्रेस महासचिव मोतीलाल वोरा ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी मिल-जुलकर काम करेंगे, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा है.

वोरा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. हवाईअड्डे पर प्रदेश के कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने वोरा का स्वागत किया. इसके बाद वह दुर्ग के लिए रवाना हो गए.

हम महंगाई से राहत देंगे

वोरा ने हवाईअड्डे पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘सरकार केवल वादे कर रही है, वादे निभाना नहीं जानती. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े-बड़े ऑफर दिए जा रहे हैं, क्या लोकतंत्र ऐसे रहेगा? आज महंगाई चरम पर है, जिससे दिवाली की रौनक नहीं रह गई है. आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी, और हम महंगाई से राहत देंगे.’

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2018 के प्रथम चरण में 18 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग, भानुप्रतापपुर से मनोज सिंह मंडावी, कांकेर से शिशुपाल सोरी, केशकाल से संतराम नेताम, कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, जगदलपुर से रेखचंद जैन, चित्रकोट से दीपक कुमार बैज, बीजापुर से विक्रमशाह मंडावी, कोंटा से कवासी लखमा और दंतेवाड़ा से झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को मौका दिया गया है.

छविंद्र कर्मा को मनाने की कोशिश

वोरा ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर तेजी से काम हो रहा है और उसे जल्द ही जारी कर दी जाएगी. दंतेवाड़ा सीट पर महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा के चुनाव लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि पार्टी छविंद्र को मनाने की कोशिश करेगी.

वोरा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां 22 अक्टूबर को विशाल किसान सभा को संबोधित करने रायपुर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर वोरा ने कहा कि चयन तो विधायकों की राय और आलाकमान की मंजूरी से होगा.

share & View comments