scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस अर्बन नक्सलियों का समर्थन करती है: नरेंद्र मोदी

कांग्रेस अर्बन नक्सलियों का समर्थन करती है: नरेंद्र मोदी

Text Size:

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बड़ी चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर अर्बन नक्सलियों के समर्थन का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बड़ी चुनावी रैली की और अपने भाषण में कांग्रेस पर अर्बन नक्सलियों के समर्थन का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने गरीब आदिवासी युवाओं का जीवन बरबाद किया है. बीजेपी के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए मोदी ने कहा कि वे एक समृद्ध छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा नहीं कर देते वे आराम नहीं करेंगे.

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बस्तर क्षेत्र का यह कह कर विकास नहीं किया कि ये क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. उन्होंने कहा कि ‘शहरी नक्सल एयर कंडीशन्ड घरों में रहते हैं, साफ सुथरे दिखते हैं और अपने बच्चों को विदेश पढ़ने भेजते हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आदिवासी बच्चों पर रिमोट कंट्रोल रखते है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि जब सरकार शहरी नक्सलियों के खिलाफ़ कार्यवाई करती है तो कांग्रेस क्यों शहरी नक्सलियों का समर्थन करती है और यहां बस्तर आ कर नक्सलवाद के विरुद्ध बोलती है.’

उन्होंने नक्सलियों को राक्षसी मानसिकता वाला बताया और कहा कि पिछली सरकारों ने बस्तर के विकास के लिए जितना करना चाहिए था नहीं किया.

मोदी ने कहा कि ‘क्या आप ऐसे लोगों को माफ करेंगे. ये लोग छत्तीसगढ़ में जीत नहीं सकते. मैं आपसे अपील करता हूं कि भाजपा की बस्तर की सभी सीटें जीतने में मदद करें. अगर यहां से कोई और जीतता है तो ये बस्तर के सपनों पर काला धब्बा होगा.’

उन्होंने कहा, ‘सरकारें पहले भी बनती थीं पर उनकी सोच अपना-पराया, मेरी जाति वाला, मेरा रिश्तेदार, मेरा परिवार, मेरा इलाका… सारा कारोबार उनका इसी के आसपास चलता था. आज भी इन दलों के नेताओं और कार्य एक क्षेत्र की भलाई तक ही सीमित होता है, जिससे उनका कुनबा बढ़ता रहे. हमने अब इसे बदल दिया है. शहर-गांव, मेरा-तेरा, दलित-वंचित, पुरुष-स्त्री, युवा-बुजुर्ग का भेदभाव हमने खत्म किया है. हम एक ही मंत्र लेकर चले हैं- सबका साथ सबका विकास. मेरे तेरे का खेल अब देश में स्वीकार करने वाला नहीं है.’

इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बस्तर में विकास योजनाओं को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाईं. एक रुपये किलो चावल की योजना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था की है कि बस्तर का कोई भी गरीब भूखा न सोए. उन्होंने आदिवासियों के लिए ज़मीन के पट्टे, किसान, जंगल संरक्षण, सड़क, पुल, अस्पताल बनाने को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. और प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे.

रमन सिंह पिछले पंद्रह सालों से राज्य के मुख्यमंत्री है और चौथी बार सत्तासीन होने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में दो चरणों में मत डाले जायेंगे. पहले चरण में दक्षिण छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर 12 नवंबर और बाकी 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे.

share & View comments