चंडीगढ़: पंजाब में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के आला नेताओं द्वारा अपने मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान को पार्टी के लिए फ्री हैंड देने की खबरों के बीच कैबिनेट के संभावित गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपने सहयोगी मंत्री खुद चुनें.
गौरतलब है कि मान और अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक रोड शो कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पार्टी के आला कमान ने मान को फ्री हैंड दिया है कि वह अपने कैबिनेट सहयोगी चुनने का फैसला खुद लें.
विधायक दल की बैठक में पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में भी मौजूद राघव चड्ढा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह कैबिनेट के चेहरों पर फैसला करें कि किसे मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
चड्ढा ने कहा कि, ‘यह भगवंत मान सरकार है. वह तय करेगी कि मंत्री के तौर पर कौन-कौन शपथ लेगें.’
शुक्रवार को विधायक दल की बैठक के समापन के बाद, एएनआई मंत्री बनने वाले संभावितों को लेकर पहुंचा, लेकिन उन्होंने विवरण देने से इनकार कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, मान उन विधायकों पर भरोसा करेंगे जो मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. सूत्रों ने कहा कि मौजूदा विधायक जो फिर से विधायक चुने गए हैं, उनके चुने हुए मुख्यमंत्री मान के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
संभावितों में हरपाल सिंह चीमा हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. वह चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टरों और होर्डिंग्स में पार्टी का चेहरा होने के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. मान के सीएम फेस बनने से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के पोस्टरों पर तीन चेहरे हुआ करते थे- अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा।
ज्यादा संभावना है कि चीमा मान कैबिनेट का अहम चेहरा बनें. यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री के पद से नवाजा जा सकता है.
कुलतार सिंह संधवान भी संभावितों में शामिल हैं. उन्होंने कोटकपूरा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. कुलतार सिंह पंजाब में आप का बड़ा चेहरा हैं और माना जा रहा है कि उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय है.
सूत्रों ने बताया कि अमन अरोड़ा भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, साथ ही उन्हें मान का करीबी भी माना जाता है. गुरमीत हाहर का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल है, सूत्रों ने बताया कि उन्हें पंजाब में मीत हाहर के नाम से जाना जाता है. आप की युवा शाखा के अध्यक्ष गुरमीत बरनाला से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं.
दिल्ली के विपरीत जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री शामिल नहीं है, पंजाब की भगवंत मान आप सरकार में महिलाओं का एक मजबूत प्रतिनिधित्व देखा जा सकता है, सूत्रों ने कहा कि नाम जो सामने आ रहे हैं वे बलजिंदर कौर और जीवन ज्योत शामिल हैं. जिन्होंने क्रमशः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और शिअद नेता बिक्रमजीत मजीठिया को हराया है.
सूत्रों ने बताया कि अमृतसर उत्तर सीट से अकाली उम्मीदवार अनिल जोशी को हराकर पहली बार विधायक बने कुंवर विजय प्रताप सिंह को भी मान कैबिनेट में अहम पद मिल सकता है. पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह पंजाब के चर्चित बरगारी बेअदबी मामले के जांचकर्ता रह चुके हैं.
सूत्रों ने बताया कि पंजाब की नई सरकार में मान समेत कुल 17 मंत्री होंगे. हालांकि, 16 मार्च को सिर्फ छह या सात मंत्री ही शपथ लेंगे, यह विश्वसनीय रूप से पता चला है.
यह भी पढ़ें: मिमिक्री, सीटियां, वॉकआउट्स- महाराष्ट्र असेम्बली में पिछले एक साल में, चर्चा से ज़्यादा दिखा ड्रामा