नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान जारी है.नक्सलियों की धमकी को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण की 10 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि आठ सीटों पर एक घंटे बाद आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ.
Voting to start in 5 constituencies of Rajnandgaon & 3 constituencies of Bastar at 8 am in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElections2018; #Visuals from a polling station in Rajnandgaon pic.twitter.com/Tk2vmlQrL5
— ANI (@ANI) November 12, 2018
नक्सल प्रभावित इन सीटों पर शांति व सुरक्षा पूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं. पहले चरण की 18 सीटों के लिए 192 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में कुल 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कुल 190 उम्मीदवार मैदान में हैं. रमन सिंह को पूर्व भाजपा नेता और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला चुनौती दे रहीं हैं. करुणा शुक्ला 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई हैं.
Dantewada: 1-2 kilograms of Improvised Explosive Device (IED) blasted by naxals near Tumakpal camp in Katekalyan block. Voting is underway for 10 out of 18 seats in the first phase of #ChhattisgarhAssemblyElection2018.
— ANI (@ANI) November 12, 2018
मतदान से कुछ देर पहले नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले दंतेवाड़ा में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. कटेकल्याण ब्लॉक के तुमकपाल कैंप के पास नक्सलियों ने 1-2 किलोग्राम का आईईडी धमाका किया. गौरतलब है कि इन इलाकों से पिछले 10 दिनों में 300 आईईडी बरामद हो चुकी हैं. इन सीटों पर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए 1 लाख जवानों को तैनात किया गया है. बता दें कि नक्सली लगातार आम लोगों पर चुनाव का बहिष्कार करने का दबाव डाल रहे हैं. मतदान से सिर्फ 24 घंटे पहले नक्सलियों ने एक के बाद एक, 6 धमाके करके चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए थे.
छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आज हो रहे पहले चरण के मतदान में जनता से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.
गौरतलब है कि पहले चरण की इन 18 विधानसभा सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) जबकि एक अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. राज्य की बाकी 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से बीजेपी ने 49, कांग्रेस ने 39, बीएसपी ने एक और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.