scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिचरणजीत सिंह बने नये मुख्यमंत्री, अमरिंदर सिंह ने दी बधाई, कहा-उम्मीद है चन्नी पंजाब को सुरक्षित रखेंगे

चरणजीत सिंह बने नये मुख्यमंत्री, अमरिंदर सिंह ने दी बधाई, कहा-उम्मीद है चन्नी पंजाब को सुरक्षित रखेंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया.

Text Size:

चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब इकाई के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चन्नी के नाम की घोषणा के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया उम्मीद है चन्नी पंजाब को सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करेंगे.’

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया.

चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और रामदसिया सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वो अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे.

चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक हैं.

इससे पहले वह 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा,’ मुझे यह घोषणा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि श्री. #CharanjitSinghChanni को सर्वसम्मति से पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है.’

मुख्यमंत्री पद के लिए चन्नी के नाम पर मुहर लग जाने के बाद वे कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन रवाना हुए.

मीडिया ने जब चन्नी से बात करने की कोशिश की तो उन्होने कहा, ‘गवर्नर से मिलकर बात करेंगे.’

चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद, इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा, ‘वे पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया. चन्नी मेरे छोटे भाई हैं.’

 

अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.

गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से ही पंजाब का सरदार कौन को लेकर लगातार मंथन चल रही थी. इस बीच कांग्रेस आलाकमान की करीबी अंबिका सोनी का भी नाम आया. सोनी ने कहा कि उन्होंने मना कर दिया है और कहा है कि पंजाब का मुख्यमंत्री सिख ही होना चाहिए. उसके बाद सुखविंदर सिंह रंधावा का नाम भी सामने आया..उनके आवास पर विधायकों की आवाजाही बढ़ गई और जश्न का माहौल बन चुका था लेकिन शाम होते होते चरणजीत चन्नी को विधायक दल का नेता बना दिया गया.

पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: कौन होगा नया सरदार: कांग्रेस के भीतर जारी है मंथन, अंबिका ने कहा- सिख को संभालनी चाहिए यह जिम्मेदारी


 

share & View comments