scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिचंद्रकांत पाटिल ने कहा - लोगों ने 'महायुति' के लिए वोट दिया है, जल्द ही सरकार बनाएंगे

चंद्रकांत पाटिल ने कहा – लोगों ने ‘महायुति’ के लिए वोट दिया है, जल्द ही सरकार बनाएंगे

पाटिल ने कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की स्थिति के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया है. हमारी राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर बातचीत हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए चल रहे गतिरोध के बीच भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चंद्रकांत पाटिल कर रहे थे.

राज्यपाल से बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को जनादेश मिला है. इसके आधार पर सरकार बननी चाहिए. यही लोगों की इच्छा है.

पाटिल ने कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की स्थिति के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया है. हमारी राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर बातचीत हुई. हमने सरकार बनाने के कानूनी पक्षों के बारे में राज्यपाल से बात की है.

पाटिल ने कहा, ‘लोगों ने महायुति के लिए वोट दिया है. हम जल्द ही सरकार बनाएंगे.’

शिवसेना विधायकों की उद्धव ठाकरे से ‘मातोश्री’ में मुलाकात

शिवसेना जहां मुख्यमंत्री पद को साझा करने पर जोर दे रही है वहीं भाजपा ने इससे साफ इनकार किया है. गुरुवार को शिवसेना के विधायकों की उद्धव ठाकरे के साथ बैठक हुई. ठाकरे की अध्यक्षता में उनके बांद्रा स्थित आवास मातोश्री में हुई पार्टी के सभी विधायकों की बैठक में विधायकों ने दोहराया कि पदों एवं जिम्मेदारियों की समान साझेदारी के फार्मूले को लागू किया जाएगा जिसपर लोकसभा चुनावों से पहले सहमति बनी थी.

पार्टी विधायक शंभुराजे देसाई ने बैठक समाप्त होने के बाद बताया, ‘शिवसेना विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार गठन के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया.’

भाजपा और शिवसेना मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उलझी हुई हैं जिससे 24 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में गठबंधन को 161 सीट मिलने के बावजूद सरकार गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा को 105 सीटें, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments