scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'इतना गाली-गलौज अच्छा नहीं'- केंद्र को लड़ने की बजाय राज्यों के साथ मिलकर काम करना चाहिए- केजरीवाल

‘इतना गाली-गलौज अच्छा नहीं’- केंद्र को लड़ने की बजाय राज्यों के साथ मिलकर काम करना चाहिए- केजरीवाल

दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं, काम करने की उनकी नीयत नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को राज्य सरकारों से लड़ने और उन्हें कोसने के बजाय उनके साथ मिलकर काम करना चाहिए.

केजरीवाल ने ट्विटर पर उस मीडिया रिपोर्ट को टैग किया है जिसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल सरकार को लोगों तक राशन और ऑक्सीजन पहुंचाने में कथित तौर पर नाकाम रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब 130 करोड़ जनता, सभी राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर ‘टीम इंडिया’ की तरह काम करेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज लोग केंद्र में ऐसा नेतृत्व देखना चाहते हैं जो, पूरा दिन राज्य सरकारों को गाली देने और उनसे लड़ने की बजाय, सबको साथ लेकर चले. देश तब आगे बढ़ेगा जब 130 करोड़ लोग, सभी राज्य सरकारें और केंद्र मिलकर टीम इंडिया बनकर काम करेंगे. इतना गाली गलौज अच्छा नहीं.’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘ऑक्सीजन, राशन, परीक्षा या वैक्सीन का मसला हो, सभी में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है. अरविंद केजरीवाल ने गरीब लोगों का राशन घर पहुंचाने की बात कही थी तो आज केंद्रीय मंत्री आकर गाली-गुफ्तार करने लगे.’


यह भी पढ़ें: जितिन प्रसाद के BJP में जाने पर क्या सोचते हैं उनकी कंस्टीट्यूएंसी के लोग, सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे


राशन माफिया के नियंत्रण में है दिल्ली सरकार: प्रसाद

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, ‘अरविंद केजरीवाल हर घर अन्न की बात कर रहे हैं. ऑक्सीजन पहुंचा नहीं सके, मोहल्ला क्लीनिक, दवा तो पहुंचा नहीं सके. दिल्ली सरकार राशन माफिया के नियंत्रण में है.’

उन्होंने कहा, ‘ये होम डिलीवरी देखने में बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसके थोड़ा अंदर जाओ तो इसमें स्कैम के कितने गोते लगेंगे ये समझ में आ जाएगा. आप (अरविंद केजरीवाल) अपना प्रस्ताव भेजें या भारत सरकार से जो अनाज जाता है उसी पर खेल खेलेंगे.’

प्रसाद ने कहा, ‘देश के 34 राज्यों और केंद्र ​शासित प्रदेशों ने वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया. सिर्फ तीन प्रदेशों असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने इसे लागू नहीं किया. अरविंद केजरीवाल आपने दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड लागू क्यों नहीं किया, आपको क्या परेशानी है?.’

दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं, काम करने की उनकी नीयत नहीं है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: नागालैंड बैट स्टडी, वुहान की ‘बैट लेडी’, अमेरिकी फंडिंग, ICMR की जांच- क्या है भारत की वायरस मिस्ट्री स्टोरी


 

share & View comments