scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति'सिसोदिया पर झूठे आरोपों वाले दस्तावेजों पर साइन करने का दबाव बना रही है CBI' - आप

‘सिसोदिया पर झूठे आरोपों वाले दस्तावेजों पर साइन करने का दबाव बना रही है CBI’ – आप

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. मनीष सिसोदिया की गैर-मौजूदगी में पहली बार 21 मार्च को मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बजट पेश किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू होगा. कथित शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की गैर-मौजूदगी में पहली बार 21 मार्च को मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बजट पेश किया जाएगा.

उधर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को प्रताड़ित कर रही है और झूठे आरोपों वाले दस्तावेजों पर साइन करने के लिए मजबूर कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि मनीष सिसोदिया जी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि वह झूठे कबूलनामे पर साइन कर सकें.’

उन्होंने आगे कहा, ‘गरीब बच्चों के लिए काम करने वाले व्यक्ति का दुर्भाग्य है. सिसोदिया को सीबीआई द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनसे कहा जा रहा है कि हम आपको सारे आरोप लिखित में दे रहे हैं, आप इस पर दस्तखत कर दें.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सिंह ने कहा कि सीबीआई के पास एक रुपए की भी बेईमानी का सबूत नहीं है इसलिए उनपर दबाव बनाया जा रहा है.

गौरतलब है कि 26 फरवरी को एजेंसी ने सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच में असहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सिसोदिया की हिरासत 6 मार्च तक बढ़ा दी है.

उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने रविवार को आरोप लगाया कि आप मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के सिलसिले में विक्टिम कार्ड खेल रही है और पूछा कि क्या अदालत दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को राहत न देकर मानसिक रूप से ‘परेशान’ कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘यह एक राजनीतिक दल का पूर्ण परिवर्तन है जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत में अपनी यात्रा शुरू की थी. आज वे भ्रष्टाचार का उत्सव और संरक्षण कर रहे हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को वे मानसिक प्रताड़ना के रूप में देख रहे हैं. क्या सिसोदिया या सत्येंद्र जैन को राहत न देकर कोर्ट भी सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है? वे भ्रष्टाचार के आरोपों से खुद को बचाने के लिए विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं.’

वहीं, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आठ राजनीतिक दलों के नौ नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा कर केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया. विपक्ष के नेताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

नेताओं ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामलों को दर्ज करने या गिरफ्तार करने का समय ‘चुनावों के साथ मेल खाता है’ जिससे यह जाहिर होता है कि की गई कार्रवाई ‘राजनीति से प्रेरित’ है.

पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले विपक्षी नेताओं में चंद्रशेखर राव, फारूक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः तीसरे मोर्चे का सपना? स्टालिन का ‘बर्थडे पार्टी गैंग’ भी इसकी हकीकत जानता है


 

share & View comments