scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमराजनीति'मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस

‘मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? सिसोदिया के खिलाफ CBI ने जारी किया लुक आउट नोटिस

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है.

सात राज्यों की 31 जगहों पर सीबीआई की रेड में दो आरोपियों को खोजा नहीं जा सका इसलिए जांच एजेंसी ने सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई को एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है.’

सीबीआई के एलओसी पर सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’

बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर दिल्ली की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर रेड की थी.


यह भी पढ़ें: पारिवारिक शख्स, आत्मविश्वासी निवेशक और घोर आशावादी- अलविदा राकेश झुनझुनवाला


मोदी के सीबीआई पर दिए बयान वाला वीडियो किया जारी

मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी पुराना एक वीडियो जारी किया जिसमें वे सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर बात कर रहे हैं. ये वीडियो उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले का है.

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे.’

1 मिनट 34 सेकंड के वीडियो क्लिप में नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ‘सीबीआई का राजनीतिकरण, दुरुपयोग, निर्दोष लोगों को परेशान करने के लिए सीबीआई के अनाप-शनाप कारनामे जो चलाए जा रहे हैं…कभी न कभी तो आपको हिंदुस्तान की जनता को जवाब देना पड़ेगा.’

वीडियो में मोदी आगे कहते हैं, ‘अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सीबीआई के जो लोग उनके हथियार बन रहे हैं और गुजरात सरकार के हमारे अफसरों को परेशान करने में लगे हैं, हमारे मंत्रियों के जेल में डालने के षड्यंत्र कर रहे हैं, उन सबको मैं चेतावनी देता हूं कि लोकतंत्र की मर्यादाओं में आप उचित कार्रवाई नहीं कर रहे. सत्य को सत्य के रूप में लोगों के सामने लाना चाहिए. झूठ फैला कर के गुजरात को तबाह करने के कारनामे बंद होने चाहिए और अब देश को सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा. सीबीआई राजनीतिक कामों पर जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें: नए ‘जीजा-साला राज’ का उदय? तेज प्रताप के साथ बैठकों में उनके जीजा की मौजूदगी पर BJP ने साधा निशाना


 

share & View comments