scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी-BJP के बीच गठबंधन, सीट बंटवारे का ऐलान जल्द

पंजाब चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी-BJP के बीच गठबंधन, सीट बंटवारे का ऐलान जल्द

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि 'हम निश्चित रूप से पंजाब चुनाव जीतेंगे. जीतने की क्षमता सीट बंटवारे का मुख्य मानदंड होगा.' 

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा के बीच शुक्रवार को गठबंधन हो गया. अमरिंदर सिंह ने बताया भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सीटों के बंटवारे का फैसला जल्दी होगा.

सिंह ने इस घोषणा से पहले केंद्रीय मंत्री और पंजाब के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि ‘हम निश्चित रूप से पंजाब चुनाव जीतेंगे. जीतने की क्षमता सीट बंटवारे का मुख्य मानदंड होगा.’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज दिल्ली में बीजेपी के पंजाब के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. हमने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए औपचारिक रूप से भाजपा के साथ सीट समायोजन की घोषणा की है.

उन्होंने गजेंद्र सिंह से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं.

भाजपा नेता गजेंद्र शेखावत ने कहा कि हम पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे.

सिंह के साथ संवाददाताओं से बातचीत में शेखावत ने कहा, ‘आज मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भाजपा और अमरिंदर सिंह पंजाब चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’

शेखावत ने कहा कि उपयुक्त समय पर सीटों के तालमेल के बारे में घोषणा की जाएगी.

सिंह ने कहा, ‘हमारा गठबंधन निश्चित तौर पर…101 प्रतिशत चुनाव जीतेगा. सीटों का तालमेल जीत की संभावना के हिसाब से तय किया जाएगा.’

कुछ दिनों पहले ही शेखावत ने चंडीगढ़ में भी सिंह से मुलाकात की थी.

ज्ञात हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था.

भाजपा का शिरोमणि अकाली दल से बहुत पुराना गठबंधन था, लेकिन केंद्र के तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था.

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments