scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिउपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार से मारपीट, निर्वाचन आयोग ने मांगी रिपोर्ट

उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार से मारपीट, निर्वाचन आयोग ने मांगी रिपोर्ट

करीमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार मजूमदार के साथ नदिया जिले के फीपुलखोला इलाके में मतदान केंद्र में दाखिल होते समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की.

Text Size:

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और करीमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ नदिया जिले के फीपुलखोला इलाके में सोमवार को मतदान केन्द्र में दाखिल होते समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की.

टीवी फुटेज में कुछ लोग मजूमदार मारपीट करते दिखाई देते हैं.

उन्होंने तृणमूल के ‘गुंडों’ को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जख्म भर जाएंगे लेकिन यह घटना ‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के अंत’ का ‘स्पष्ट’ संकेत है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता फर्जी मतदाता थे जो मतदान को बाधित करने के इरादे से वहां इकट्ठे हुए थे.

पश्चिम बंगाल में भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष मजूमदार ने कहा, ‘यह मुझे हताश नहीं करेगा और मैं हर मतदान केन्द्र पर जाना जारी रखूंगा. मैंने निर्वाचन आयोग से भी इसकी शिकायत की है.’ मजूमदार के इन आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताते हुए तृणमूल की नदिया जिला इकाई ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उनपर हमला किया क्योंकि वे उनके द्वारा चुनावी माहौल खराब किए जाने से नाराज थे. इस बीच, निर्वाचन आयोग ने मामले पर रिपोर्ट मांगी है.

पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव में सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे तक 30.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर सदर में 2.25 लाख मतदाता हैं और यहां पहले चार घंटे में 28 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, कालियागंज और करीमपुर में क्रमश: 31.25 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 801 मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है.

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया.

करीमपुर के अलावा यहां खड़गपुर सदर और कालियागंज में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.
महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खाली हो गई थी.

खड़गपुर सदर के विधायक के भी इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रे के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 801 मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है. उपचुनाव के नतीजे 28 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे.

share & View comments