scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमराजनीतिBJP से ब्रेकअप? JJP ने लॉन्च किया 'मिशन दुष्यंत 2024', हरियाणा विधानसभा में 51% वोट शेयर का लक्ष्य

BJP से ब्रेकअप? JJP ने लॉन्च किया ‘मिशन दुष्यंत 2024’, हरियाणा विधानसभा में 51% वोट शेयर का लक्ष्य

रविवार को जींद में 'नव संकल्प' रैली में विधानसभा चुनाव के मद्दनेजर जेजेपी ने अपना व्यक्तव्य जारी किया गया जो संकेत दे रहा है कि वह अपने सहयोगी भाजपा से अलग अगले साल का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ सकती है.

Text Size:

चंडीगढ़: भाजपा बार-बार संकेत दे रही है कि वह अगले साल होने वाले आम चुनावों में हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, राज्य में उसकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दावेदारी बढ़ा रही है.

रविवार को, जेजेपी ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के हिस्से, जींद जिले के जुलाना शहर में अपनी नव संकल्प रैली में ‘मिशन दुष्यंत 2024’ की शुरुआत की, जिसमें पार्टी नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अगले साल के राज्य चुनावों के लिए अपने सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया.

दुष्यंत के पिता और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने रैली में घोषणा की कि वे “यह सुनिश्चित करेंगे कि हरियाणा सरकार का ताला खोलने की चाबी जेजेपी के हाथों में आए”. ‘चाबी’ जेजेपी का चुनाव चिन्ह है.

दुष्यंत ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा, “हम 2024 में हरियाणा विधानसभा का ताला खोलेंगे. हम अगले साल के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करके लोकसभा में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.”

मिशन दुष्यंत 2024 के तहत, जेजेपी ने अगले साल के राज्य चुनावों में “वोट शेयर 17 प्रतिशत (2019 विधानसभा चुनावों में) से बढ़ाकर 51 प्रतिशत” करने का लक्ष्य रखा है और सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करने की योजना तैयार की है. अजय चौटाला ने सभा को बताया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2024 के विधानसभा चुनाव में अपने विधायकों की संख्या 10 (2019 विधानसभा चुनाव) से बढ़ाकर 46 करना है.

इसके अलावा, पार्टी की योजना हरियाणा के सभी मतदान केंद्रों के लिए बूथ कार्यकर्ता- बूथ योद्धा (पुरुष) और बूथ सखी (महिला) रखने की है.

रविवार की रैली में दुष्यंत ने कहा, “सर पे ठंडक, जुबान में मिठास, जोड़ों में रफ्तार और पार्टी का प्रचार मिशन दुष्यंत 2024 को हासिल करने की कुंजी है.”

सोमवार को दिप्रिंट से बात करते हुए जेजेपी के हरियाणा अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मिशन दुष्यंत 2024 को हासिल करने के लिए तुरंत प्रयास शुरू करने के लिए कहा गया है.

यह पूछे जाने पर कि हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन में जेजेपी के साथ मिशन कैसे संभव है और दुष्यंत ने पिछले महीने जोर देकर कहा था कि साझेदारी जारी रहेगी. जेजेपी के पास वर्तमान में विधानसभा में 10 सीटें हैं, जबकि भाजपा के पास 40 हैं, सिंह ने कहा कि “हर पार्टी सत्ता में आने के प्रयास करती है और जेजेपी का मिशन उसी दिशा में था.”

उन्होंने कहा, “जहां तक भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल है, यह पहले दिन से स्पष्ट था कि दोनों दलों ने लोगों को एक स्थिर सरकार प्रदान करने के लिए पांच साल के लिए चुनाव के बाद (2019 में) समझौता किया था. गठबंधन ने उस दिशा में बहुत अच्छा काम किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “अब, जब गठबंधन के पांच साल पूरे हो जाएंगे, तो दोनों दलों के नेता बैठेंगे और तय करेंगे कि साझेदारी जारी रखनी है या नहीं और किन शर्तों पर जारी रखनी है.”


यह भी पढ़ें: 2024 के चुनावों से पहले PM मोदी ने मंत्रियों से कहा- प्रमुख योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं


‘गठबंधन बरकरार और मजबूत है’

जेजेपी का मिशन दुष्यंत 2024 हरियाणा के सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों के बीच दरार की अफवाहों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के पार्टी के इरादे के बारे में सार्वजनिक घोषणाओं के बीच आया है. फिलहाल सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

19 जून को हरियाणा के सिरसा में एक रैली में शाह ने लोगों से राज्य की सभी 10 सीटों पर “कमल” (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलाने की अपील की थी.

यह दूसरी बार था जब शाह ने इस तरह की बात कही थी. इससे पहले, शाह ने इस साल जनवरी में लोगों से 2024 में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत दोहराने में मदद करने की अपील की थी.

हरियाणा के लिए पार्टी के प्रभारी बिप्लब कुमार देब, राज्य भाजपा प्रमुख ओपी धनखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी जेजेपी के साथ पार्टी के गठबंधन को जारी रखने के खिलाफ विचार व्यक्त किए हैं.

पिछले महीने दिप्रिंट के साथ एक साक्षात्कार में, दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि भाजपा अगले साल के लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और जेजेपी भी. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि बीजेपी के साथ गठबंधन बरकरार है और मजबूत हो रहा है.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया था, “पिछले साढ़े तीन वर्षों में, यह एकमात्र सवाल है जो मीडिया ने मुझसे पूछा है: ‘बीजेपी-जेजेपी गठबंधन कब तक जारी रहेगा?’ सीएम मनोहर लाल खट्टर और मैंने कई मौकों पर इसे स्पष्ट किया है गठबंधन बरकरार है और मजबूत ही हो रहा है. हमने हरियाणा को और अधिक प्रगतिशील राज्य बनाने के उद्देश्य से गठबंधन किया था.”

इस बीच, जेजेपी के ‘मिशन दुष्यंत’ के बारे में बात करते हुए सिंह ने दोहराया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को 46 सीटें जीतने के लिए कहा गया था- जो कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से आधे से अधिक है और उन्हें “बूथ योद्धाओं” के माध्यम से इसे हासिल करने का रोडमैप दिया गया था. “बूथ सखी” को पार्टी का समर्थन करने के लिए लोगों तक पहुंचने का काम सौंपा गया.

(संपादन: कृष्ण मुरारी)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: संसदीय पैनल की बैठक में UCC को लेकर उभरे कई रुख, कांग्रेस और DMK ने जताया विरोध


 

share & View comments