scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिपार्टी महासचिवों की बैठक कर चुनावी मंथन में जुटीं भाजपा और कांग्रेस

पार्टी महासचिवों की बैठक कर चुनावी मंथन में जुटीं भाजपा और कांग्रेस

अमित शाह ने पार्टी के महासचिवों से बीजेपी कार्यालय में मुलाकात की. वहीं कांग्रेस ने भी पार्टी के मुख्यालय पर महासचिवों की बैठक बुलाई है.

Text Size:

नई दिल्लीः बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. इसी सिलसिले में अमित शाह ने पार्टी के महासचिवों से बीजेपी कार्यालय पर बैठक की. वहीं कांग्रेस ने भी पार्टी के मुख्यालय पर महासचिवों की मीटिंग बुलाई. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की और राज्य के पार्टी अध्यक्षों व महाचिवों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया.

वहीं दूसरी तरफ चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. प्रियंका गांधी महासचिव बनने और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार संभालने के बाद पहली बार पार्टी की किसी मीटिंग में नजर आई हैं. बैठक में पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 7 फरवरी की यह बैठक राहुल गांधी ने बुलाई है. वह 9 फरवरी को राज्य कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सीनियर पार्टी नेता मोतीलाल वोरा और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मुलकात की.

माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी चुनाव को लेकर बुलाई गई है, जिसमें चुनाव की तैयारियों और उसकी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. नजदीक आ रहे चुनाव में अब सभी प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने के लिए कहा जा सकता है.

 

share & View comments