नई दिल्लीः बीजेपी और कांग्रेस दोनों चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. इसी सिलसिले में अमित शाह ने पार्टी के महासचिवों से बीजेपी कार्यालय पर बैठक की. वहीं कांग्रेस ने भी पार्टी के मुख्यालय पर महासचिवों की मीटिंग बुलाई. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई है.
Delhi: BJP President Amit Shah met party general secretaries at BJP office and interacted with BJPs state presidents and state general secretaries through video conferencing pic.twitter.com/V3C7jYUibj
— ANI (@ANI) February 7, 2019
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की और राज्य के पार्टी अध्यक्षों व महाचिवों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया.
Delhi: Visuals from a meeting of Congress General Secretaries and State in charges at Congress office pic.twitter.com/0M8X9OePvV
— ANI (@ANI) February 7, 2019
वहीं दूसरी तरफ चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. प्रियंका गांधी महासचिव बनने और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार संभालने के बाद पहली बार पार्टी की किसी मीटिंग में नजर आई हैं. बैठक में पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 7 फरवरी की यह बैठक राहुल गांधी ने बुलाई है. वह 9 फरवरी को राज्य कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे.
AICC General Secretary & Incharge UP East Priyanka Gandhi Vadra meets Shri Motilal Vora & other senior Congress leaders at AICC Headquarters. pic.twitter.com/y9tUpA30dK
— Congress (@INCIndia) February 7, 2019
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सीनियर पार्टी नेता मोतीलाल वोरा और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मुलकात की.
माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी चुनाव को लेकर बुलाई गई है, जिसमें चुनाव की तैयारियों और उसकी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. नजदीक आ रहे चुनाव में अब सभी प्रभारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने के लिए कहा जा सकता है.