scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिराजस्थान: भाजपा सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

राजस्थान: भाजपा सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और महासचिव अशोक गहलोत की मौजूदगी में दौसा से सांसद हरीश मीणा औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बुधवार को फिर एक झटका लगा. राज्य में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए.

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट और महासचिव अशोक गहलोत की मौजूदगी में दौसा से सांसद व राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए.

मीणा ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार नमो नारायण मीणा को हराकर 2014 में दौसा सीट जीती थी.

नरेंद्र मोदी सरकार के वादों को पूरा नहीं करने को लेकर लोगों की नाराजगी को देखते हुए मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने को अपनी ‘घरवापसी’ बताया है.

इससे पहले राजस्थान भाजपा के एक अन्य विधायक मानवेंद्र सिंह ने अक्टूबर में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. मानवेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं.

share & View comments