scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिराज्यसभा के लिए BJP की पसंद : वंशवादी, पूर्व MLA, ‘महाराज’ जो कूच बिहार को अलग राज्य देखना चाहते हैं

राज्यसभा के लिए BJP की पसंद : वंशवादी, पूर्व MLA, ‘महाराज’ जो कूच बिहार को अलग राज्य देखना चाहते हैं

पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीटों के साथ-साथ गुजरात की 3 और गोवा की 1 सीट पर 24 जुलाई को मतदान होगा. बंगाल में एक और राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

Text Size:

नई दिल्ली: शाही परिवार के एक वंशज, एक पूर्व विधायक और पश्चिम बंगाल से अलग “ग्रेटर कूच बिहार” राज्य बनाने के लिए दबाव बनाने वाले एक गुट के प्रमुख को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार, 24 जुलाई को होने वाले द्विवार्षिक चुनावों और राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार घोषित किया.

गुजरात से पार्टी ने कांकरेज के पूर्व विधायक बाबू देसाई और वांकानेर की पूर्ववर्ती रियासत के शाही परिवार के वंशज केसरीदेव सिंह झाला को मैदान में उतारा. जबकि पश्चिम बंगाल से बीजेपी ने अनंत राय ‘महाराज’ को नामांकित किया, जो वर्तमान में ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) का नेतृत्व करते हैं – एक गुट जो ‘कूच बिहार’ को एक अलग राज्य बनाने के लिए दबाव डाल रहा है.

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा अनंत राय ‘महाराज’ द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (एमओएस) निसिथ प्रमाणिक, जो कूच बिहार से भाजपा सांसद भी हैं, से मुलाकात के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुई. माना जा रहा है कि घंटे भर चली मुलाकात के दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की है.

केंद्रीय राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक मामले) और अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला सहित कूच बिहार क्षेत्र के कई भाजपा नेता भी मांग कर रहे हैं कि उत्तरी पश्चिम बंगाल से एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए.

राज्य का यह हिस्सा अपने मजबूत लकड़ी और पर्यटन उद्योग के कारण आर्थिक रूप से व्यवहार्य क्षेत्र के रूप में देखा जाता है.

हालांकि, पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है, जो इस बात पर ज़ोर देती है कि वह राज्य के विभाजन की अनुमति नहीं देगी.

जहां तक केसरी देव सिंह झाला की बात है, वो पिछले साल फरवरी में पारिवारिक गद्दी पर बैठे थे, उनके पिता दिग्विजय सिंह स्वतंत्र भारत के पहले पर्यावरण मंत्री थे.

वहीं, बाबू देसाई रबारी (पशुपालक) समुदाय से हैं और 2007 से 2012 तक गुजरात के बनासकांठा जिले के कांकरेज से विधायक रहे हैं.

पश्चिम बंगाल से छह, गुजरात से तीन और गोवा से एक राज्यसभा सीट पर 24 जुलाई को मतदान होगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होना है जिसके लिए बीजेपी ने अनंत राय को मैदान में उतारा है.

गुजरात की 11 राज्यसभा में से आठ पर वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है और शेष तीन पर कांग्रेस का कब्जा है, जिसने इस महीने के अंत में होने वाले उच्च सदन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कैसे कांग्रेसीकृत भाजपा पीएम मोदी को निराश कर रही है


 

share & View comments