scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति‘BJP कार्यकर्ता AC कमरे में बैठकर फ़तवा जारी नहीं करते’, भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से PM मोदी

‘BJP कार्यकर्ता AC कमरे में बैठकर फ़तवा जारी नहीं करते’, भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से PM मोदी

भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बीजेपी को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा योगदान है.

Text Size:

नई दिल्ली: इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ कार्यकर्ता इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं क्योंकि वे जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी को देश की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के लिए इनका योगदान अमूल्य है.

प्रधानमंत्री ने कहा, “भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं. उन्होंने पार्टी को देश में सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है. मैं आज इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं, जिसके माध्यम से मैं भाजपा के लगभग 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को वस्तुतः संबोधित करने में सक्षम हूं.”

इन कार्यकर्ताओं का चयन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नमो ऐप के माध्यम से सभी राज्यों से किया गया है.

10 दिनों तक ये कार्यकर्ता चुनाव वाले राज्यों में बूट स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और अपने अनुभव और काम करने के तरीके के बारे में बात करेंगे.

भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव से पांच महीने पहले निचले स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की कवायद कर रही है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश ने अहम भूमिका निभाई है.

मोदी ने कहा, “हम वातानुकूलित कमरों में बैठकर फतवा जारी करने वाले कार्यकर्ता नहीं हैं. हम लोगों के पास जाते हैं और चौबीसों घंटे प्रतिबद्ध रहते हैं.”

इससे पहले पीएम ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, “मैं इस आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए झारखंड, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक के लोगों को बधाई देता हूं. मैं मध्य प्रदेश के लोगों को आज दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने के लिए बधाई देता हूं. भोपाल से जबलपुर तक की यात्रा तेज और अधिक होगी. वंदे भारत ट्रेन राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.”

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चालक दल के सदस्यों और वंदे भारत ट्रेन में सवार कुछ बच्चों के साथ बातचीत की.

प्रधानमंत्री ने जिन पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें शामिल हैं – रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस; और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस.

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे.


यह भी पढ़ें: UP किशोर गृह के 4 कर्मचारियों पर कैदियों को परेशान करने, यौन शोषण और मारपीट का आरोप, FIR दर्ज


 

share & View comments