scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिबीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में सीएम केजरीवाल के घर पर किया हमला: मनीष सिसोदिया

बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में सीएम केजरीवाल के घर पर किया हमला: मनीष सिसोदिया

बुधवार को केजरीवाल के घर के सामने बीजेपी कार्यकर्ता फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले का दावा किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया गया है. राजधानी के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि हमले में केजरीवाल के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए गए हैं. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए गए हैं.

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में यह हमला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘बीजेपी के गुंडे सीएम अरविंद केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे. बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.’

बता दें कि बुधवार को केजरीवाल के घर के सामने बीजेपी कार्यकर्ता फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस हमले का दावा किया है. दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली की विधानसभा में केजरीवाल ने ‘कश्मीर फाइल्स’ और कश्मीरी पंडितों को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की थी जिसके बाद विवाद गरमा गया. उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री ना करके यूट्यूब पर डाल देना चाहिए जिससे इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं. बीजेपी केजरीवाल से कश्मीरी पंडिंतों से माफी मांगने की मांग कर रही है.


यह भी पढ़ें: CM भगवात मान की डोर-टू-डोर राशन स्कीम पर बोले केजरीवाल- दिल्ली में बीजेपी ने रोक दी थी यही योजना


share & View comments