scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमराजनीतिराहुल पर संसद में फ्लाइंग किस देने का आरोप- BJP की महिला सांसदों ने की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की मांग

राहुल पर संसद में फ्लाइंग किस देने का आरोप- BJP की महिला सांसदों ने की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की मांग

पत्र में बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी की तरफ अनुचित इशारा करने और सदन में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया, वह भाषण देने के बाद संसद बाहर जाते हुए कथित तौर से संसद को फ्लाइंग किस दिया, जिसको लेकर सत्तापक्ष के सांसदों, खासकर महिला सांसदों ने एतराज जताया है और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखित शिकायत दी है. वहीं भाजपा नेताओं ने राहुल के इस आचरण को अशोभनीय करार दिया है. राहुल गांधी ने आज लगभग 37 मिनट भाषण दिया, जिसमें वह 15 मिनट  मणिपुर बोलते हुए भाजपा पर जमकर बरसे.

एनडीए की महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे शिकायती पत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन पर बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी की तरफ अनुचित इशारा करने और सदन में अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें : पवार झगड़े में किसका साथ दें समझ नहीं पा रहे, कई NCP विधायक विधानसभा सत्र के दौरान लॉबी में बैठे रहे


स्मृति ईरानी ने राहुल को बताया स्त्रीद्वेषी

केंद्रीय मंत्री, बीजेपी की सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे कुछ बात पर आपत्ति है. जिसे मेरे सामने बोलने का मौका दिया गया, उसने जाने से पहले अभद्रता की. कोई स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही उस संसद को फ्लाइंग किस दे सकता है, जिसमें संसद की महिला सदस्य बैठी हों…”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर कहा, “संसद में पहले कभी किसी व्यक्ति का स्त्रीद्वेषी व्यवहार इतने साफतौर से नहीं दिखा, जितना आज राहुल गांधी ने किया. जब लोकसभा में, जहां महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए कानून बनाये जाते हैं, सत्र के दौरान एक आदमी का स्त्रीद्वेषी होना साबित हुआ, मेरा प्रश्न यह है कि क्या उस शख्स को कठघरे में खड़ा नहीं किया जाना चाहिए?…”

बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “वह फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? बहुत सारी महिलाएं वहां (सदन में) बैठी थीं. उनके पास को शिष्टाचार नहीं है. यह बहुत पीड़ादायक है…”

वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा, “सभी महिला सांसदों को फ्लाइंग किस देते हुए राहुल गांधी चले गए. यह पूरी तरह से एक सदस्य का दुर्व्यवहार है. यह एक सदस्य का अशोभनीय और अनुचित व्यवहार है. वरिष्ठ सदस्य कह रहे हैं कि यह भारत की संसद के इतिहास में कभी नहीं हुआ…यह कैसा व्यवहार है? वह किस तरह के नेता हैं? इसलिए, हमने स्पीकर से शिकायत की है कि इसकी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें. हमने यही मांग की है.”

राहुल ने कहा बीजेपी ने मणिपुर में भारत माता की… की

वहीं, इससे पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बात करते हुए शुरू की. इसके बाद वह मणिपुर मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा मोदी सरकार में मणिपुर में भारत माता की… की है.

राहुल ने कहा, “भारत हमारे दिल की आवाज है, जनता की आवाज है. मोदी सरकार ने मणिपुर में उस आवाज की हत्या की है. आपने मणिपुर में भारत की… की है. आप देशभक्त नहीं हैं, आप देशद्रोही हैं.”

उन्होंने कहा, “भाजपा ने आज पूरे देश पर केरोसिन फेंक दिया है. मणिपुर पर फेंका, वहां आग लगा दी, हरियाणा पर छिड़का, वो भी जल रहा है. पूरे देश को जलाने में लगे हैं! ये भारत मां के रखवाले नहीं, भारत मां के… हैं! BJP ने मणिपुर में भारत की… की है. BJP देशभक्त नहीं… देशद्रोही है.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ ही दिन पहले वह मणिपुर गए थे. प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर ही नहीं बचा है. मणिपुर को आपने दो भागों में बांट दिया है, तोड़ दिया है. उन्होंने कहा, “मैं मणिपुर में राहत शिविरों में गया. वहां महिलाओं से बात की, बच्चों से बात की, प्रधानमंत्री ने आज तक उनकी तरफ रुख भी नहीं किया है.”

इस दौरान कांग्रेस नेता गांधी ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की है. राहुल ने कहा कि, “जैसे लंका को हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था वैसे ही देश किसी एक के अहंकार में जल रहा है. जैसे रावण दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण की ठीक वैसे ही मोदी भी दो लोगों की सुनते हैं अमित शाह की और अडानी की.”


यह भी पढ़ें : ‘मैं माफी मांगता हूं’, सदन में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- इन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है


 

share & View comments