scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतित्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा ने 334 में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की

त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा ने 334 में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की

सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और छंटनी की तारीख पांच नवंबर तय की गई थी. 2018 में सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा का यह पहला निकाय चुनाव होगा.

Text Size:

अगरतला: त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में नगर निकाय चुनावों में कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और छंटनी की तारीख पांच नवंबर तय की गई थी. 2018 में सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा का यह पहला निकाय चुनाव होगा.

अधिकारी ने बताया कि विपक्षी माकपा के 15, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार, कांग्रेस के आठ, एआईएफबी के दो और सात निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 36 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया.

शेष 222 सीटों के लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.

बता दें कि नगर निकाय चुनावों के पहले त्रिपुरा से हिंसा की खबरें आई थीं. कुछ दिन पहले कथित तौर पर प्रचार करते वक्त टीएमसी की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव पर कार से खींचकर हमला किया गया था. आरोप था कि करीब 20-25 लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और डंडे मारने लगे.


यह भी पढ़ेंः TMC सांसद सुष्मिता देव पर त्रिपुरा में कार से खींचकर हमला, कहा- पहले से तय थी योजना


 

share & View comments