scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीति'असम में दोबारा आएगी BJP', अमित शाह ने 200 से अधिक सीटें जीतकर बंगाल में कमल खिलने का किया दावा

‘असम में दोबारा आएगी BJP’, अमित शाह ने 200 से अधिक सीटें जीतकर बंगाल में कमल खिलने का किया दावा

गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, वहीं असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के मतदान के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत मिलने की बात कही है. शाह ने कहा कि असम और बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने असम में पहले चरण की 47 सीटों में से 37 सीटों का दावा किया है जबकि बंगाल में 30 में से 26 सीटों पर कमल खिलने का दावा किया है.

शाह ने कहा, ‘कल दो राज्यों में 2 चरण का मतदान पूरा हुआ है. मैं भाजपा की ओर से, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रधानमंत्री जी के ओर से प्रथम चरण के मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद करता हूं.’

शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है. असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था. इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है. ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं.’

‘प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है. डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट असम की जनता को भाजपा के आचरण से समझ में आया है.’

बंगाल 200 सीट जीतने का दावा

गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं. बंगाल में हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रहा है.’

शाह ने यह भी कहा कि असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं.’

‘ मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी. भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है.’

शाह ने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है. ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है.’

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ‘बंगाल में जिस प्रकार घोर निराशा और हताशा का माहौल था उसके बाद सभी को दीदी से बहुत आशा थी.’ शाह ने कहा, ’27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी. मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई.’

शाह ने इस दौरान चुनाव आयोग को भी बधाई दी और कहा, ‘मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है.ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है.’


य़ह भी पढ़ें: हमने सुनिश्चित किया कि ममता भवानीपुर सीट छोड़ें, अब उनके उम्मीदवार को भी हराएंगे: गजेंद्र शेखावत


 

share & View comments