scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमराजनीतिUP निकाय चुनाव में BJP के 60 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जीत- विशेषज्ञों ने कहा, दिखावा

UP निकाय चुनाव में BJP के 60 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को मिली जीत- विशेषज्ञों ने कहा, दिखावा

बीजेपी ने इस बार निकाय चुनाव में 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. पार्टी का कहना है कि समुदाय अब उनपर भरोसा करने लगा है, जबकि विश्लेषकों ने माना कि BJP ने मुस्लिम उम्मीदवारों को केवल निचले पदों पर खड़ा किया था.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगरपालिका चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद, जहां 60 से अधिक मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के मन से पार्टी के बारे में संदेह अब दूर हो रहा है.

हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नगरपालिका चुनावों में मुसलमानों को टिकट वितरण केवल ‘प्रतीकवाद’ था.

भाजपा ने 395 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था – 358 पार्षदों के पद के लिए और 32 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए. नगर पालिका (नगर परिषद) के अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अनुसार, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के पांच मुस्लिम उम्मीदवारों में से कोई भी जीत नहीं पाया, नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे 32 में से पांच ने जीत दर्ज की. दिप्रिंट ने बीजेपी के सूत्रों द्वारा साझा की गई विजेताओं की सूची देखी है.

पार्षद पद के लिए मैदान में उतरे 358 उम्मीदवारों में से कम से कम 56 ने जीत दर्ज की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी और वार्डों से परिणाम आ रहे हैं.

दिप्रिंट से बात करते हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि इस बार के नगर निगम चुनाव में कई मुस्लिमों ने टिकट मांगा था.

उन्होंने कहा कि पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे का पालन करती है और इसलिए समुदाय के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक टिकट देने की कोशिश करती है.

रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा जारी एक बयान में अली ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों की जीत से पता चलता है कि समुदाय को अब पार्टी के बारे में ‘संदेह’ नहीं है.

हालांकि, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख शशिकांत पांडे के लिए उत्तर प्रदेश में पार्टी का कदम केवल ‘प्रतीकवाद’ था.

उन्होंने कहा, “मुसलमानों के बीच भाजपा की सफलता के बारे में बयान देना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि टिकट बंटवारे की बात केवल टोकन तक ही सीमित है.”

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ने कहा कि बीजेपी ने यूपी में मेयर के 17 पदों के लिए मुसलमानों को कोई टिकट नहीं दिया है.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “मुसलमानों तक पार्टी की पहुंच प्रकाशिकी की तरह अधिक लगती है क्योंकि उन्होंने सरकार के निचले स्तर पर मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. लेकिन यह उन्हें उदार वर्गों के बीच कुछ बिंदु हासिल करने में मदद करता है जहां भाजपा की बहुसंख्यक छवि है.”

4 मई और 11 मई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न नगर निकायों में कुल 14,684 पदों के लिए दो चरणों में चुनाव हुए थे. इनमें 17 महापौर पद, 1,420 नगर निगम पार्षद पद, 199 पद नगर परिषद के अध्यक्ष, 5,327 पद नगर परिषद सदस्य, 544 पद नगर पंचायत अध्यक्ष और 7,177 पद नगर पंचायत सदस्य के थे.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में कांग्रेस ने जीती 135 सीटें, नए CM का चयन करने के लिए आज शाम होगी विधायक दल की बैठक


मुस्लिम समुदाय तक बीजेपी की पहुंच

दिप्रिंट से बात करते हुए, शशिकांत पांडे ने कहा कि जहां बीजेपी खुद को एक समावेशी पार्टी के रूप में पेश करने की कोशिश करती है, जो “सबका साथ, सबका विकास” की बात करती है, लेकिन मुस्लिम आउटरीच से पता चलता है कि यह अभी भी समुदाय से जुड़ने के मामले में पीछे है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

शुरुआत में, भाजपा को एक शहरी आधार वाली पार्टी के रूप में जाना जाता था जिसे उच्च जातियों और ‘ब्राह्मण-बनिया’ में समर्थन प्राप्त था. पार्टी जानती थी कि अगर वह यूपी में पैठ बनाना चाहती है, तो उसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) तक पहुंचना होगा, जो कि समाजवादी पार्टी (सपा) का बैंक था.

उन्होंने कहा, “ओबीसी होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से मैदान में उतारा गया था और उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया था. यादवों को छोड़कर, भाजपा ने ओबीसी और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के वोट बैंक में सफलतापूर्वक पैठ बना ली है, और अब पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ पसमांदा मुसलमानों (जो देश में कुल मुस्लिम समुदाय का लगभग 85 प्रतिशत है) को लुभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.”

हालांकि बीजेपी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय से किसी को भी मैदान में नहीं उतारा था.

पांडे ने कहा, “पार्टी ने यूपी के किसी भी बड़े चुनाव में किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया. मुसलमानों तक इसकी पहुंच प्रकाशिकी की तरह अधिक लगती है. स्थानीय स्तर पर, यह बात पार्टी को मुसलमानों के खिलाफ होने वाली कहानी को बदलकर मुस्लिम समुदाय के बीच थोड़ी जगह बनाने में मदद करती हैं.”

मुस्लिम समुदाय के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए, पांडे ने कहा कि उस क्षेत्र में “कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया गया है”.

उन्होंने कहा, “कुछ (विभाजनकारी) टिप्पणियां नेताओं (भाजपा) द्वारा की जाती हैं, लेकिन जब समुदाय वोट देने जाता है, तो वह उनके बारे में सोचता है. हालांकि, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाया गया है जहां गरीबी एक बड़ी समस्या है. कल्याणकारी योजनाओं के लाभों के वितरण में कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया गया है.”

यह भाजपा को समुदाय से जुड़ने में मदद करता है, पांडे ने कहा, “लेकिन कम से कम टिकट वितरण में आउटरीच अभी भी सांकेतिक है.”

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को टिकट देना और मंत्रियों के मंत्रिमंडल में सदस्यों को शामिल करना अभी मुश्किल काम हैं.

जीतने वाले उम्मीदवार

नगर पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में, जीतने वाले पांच मुस्लिम उम्मीदवारों में हरदोई में गोपामऊ पंचायत से वली मोहम्मद, सहारनपुर में चिलकाना नगर पंचायत से फूल बानो, सिरसी संभल नगर पंचायत से कौसर अब्बास, बरेली के धौरा टांडा नगर पंचायत से नदीमुल हसन और भोजपुर मुरादाबाद से फरखंडा ज़बीन शामिल हैं.

बुलंदशहर, अयोध्या, हरदोई, अमेठी, संत कबीर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ और शामली जैसे विभिन्न जिलों में लगभग 56 उम्मीदवारों ने वार्ड सदस्य के रूप में जीत हासिल की.

अयोध्या के भरतकुंड मदरसा में वार्ड 4 में, भाजपा के शोएब अब्बास ने जीत दर्ज की, जबकि ज़ैनब जहान और जावेद अहमद ने क्रमशः पेंटेपुर और लेहरपुर से जीत हासिल की.

हरदोई में वार्ड सदस्य के तौर पर नजीब हसन, फूल बानो, इस्लामुद्दीन और नईमुल्लाह जीते.

अमेठी में भी, नगर पंचायत वार्ड 2 से भाजपा के जेबा खान जीते, जबकि गोरखपुर में, भाजपा के हकीकुन निशान वार्ड सदस्य के रूप में विजयी रहे.

सिवाल खास नगर पंचायत के वार्ड 5 से बीजेपी के शहजाद जीते जबकि वार्ड 3 से रुखसाना जीतीं.

लखनऊ में पार्टी के लुबना खान ने वार्ड सदस्य के रूप में सबसे अधिक वोट हासिल किए, जबकि कानपुर देहात में वार्ड सदस्य के रूप में रवीश नकवी जीते.

पुखराया के वार्ड 22 से भाजपा के शकील अहमद ने जीत हासिल की, जबकि संतकबीर नगर में निर्दलीय प्रत्याशी राबिया अंसारी ने वार्ड सदस्य के रूप में हैसर बाजार धनघटा में भाजपा के समर्थन से जीत हासिल की.

कानपुर देहात के पुखरायां में एक वार्ड से भाजपा के शकील अहमद जीते हैं, जबकि झिंझक के वार्ड चार से सहवाग अंसारी ने जीत दर्ज की है.

बुलंदशहर की नगर पंचायत सिकंदराबाद के वार्ड 9 से रजा नकवी बतौर सदस्य जीते. बुलंदशहर के शिकारपुर के वार्ड 15 में फहमीदा ने जीत हासिल की, जबकि डिबाई के वार्ड 16 से सांबरा बेगम जीतीं.

इसके अलावा, चिलकाना नगर पंचायत में, चार भाजपा मुस्लिम उम्मीदवार – अमजद, आतिफरा, तौकीर और इनाम – विजयी हुए. शामली नगर पंचायत में वार्ड छह से सलमान अहमद जीते.

हालांकि, समुदाय के सभी भाजपा उम्मीदवार विजयी नहीं हुए थे.

नगर परिषद अध्यक्ष के 199 पदों के लिए भाजपा ने बदायूं (ककराला नगरपालिका परिषद) रामपुर (रामपुर और टांडा नगरपालिका परिषद), आजमगढ़ (मुबारकपुर नगरपालिका परिषद) और बिजनौर (अफजलगढ़ नगरपालिका परिषद) जिलों में पांच मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया था. उनमें से कोई भी जीतने में कामयाब नहीं हुआ।

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: कांग्रेस, BJP और JD (S) के सितारों से परे, छोटी पार्टी के खिलाड़ी और निर्दलीयों ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल की


share & View comments