scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमराजनीतिबंगाल में ममता के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा- चुनाव में दहाई के आंकड़ें के लिए भी संघर्ष करेगी भाजपा

बंगाल में ममता के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा- चुनाव में दहाई के आंकड़ें के लिए भी संघर्ष करेगी भाजपा

किशोर के ट्वीट के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के चुनाव के बाद देश एक चुनावी रणनीतिकार खो देगा.

Text Size:

कोलकाता: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्विटर पर दावा किया कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को दो अंक का आंकड़ा पार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी.

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने किशोर को अपना चुनावी रणनीतिकार बनाया है.

किशोर ने कहा कि यदि भाजपा दो अंकों से अधिक सीट प्राप्त कर लेती है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘समर्थक मीडिया के एक वर्ग द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर बनाए गए माहौल के विपरीत पश्चिम बंगाल में भाजपा को दो अंक का आंकड़ा पार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी.’

उन्होंने कहा, ‘कृपया यह ट्वीट सुरक्षित कर लीजिये और अगर भाजपा इससे अच्छा प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा.’

किशोर के ट्वीट के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के चुनाव के बाद देश एक चुनावी रणनीतिकार खो देगा.

विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ‘बंगाल में भाजपा की सुनामी को देखते हुए एक बार नई सरकार बन गई, तो देश एक चुनावी रणनीतिकार को खो देगा.’

पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: भाजपा, मीडिया और गृह मंत्रालय जैसे मुसलमानों और सिखों को कलंकित करने में नाकाम हुए, किसानों के मामले में भी वही होगा


 

share & View comments